अनशन खत्म किया है आंदोलन नहीं: डल्लेवाल

  • किसान नेता ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन
  • कृषि मंत्री ने किसान नेता से की थी अपील
  • चार मई को होगी केंद्र और किसानों की बैठक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक द्वारा सरकार के समक्ष एमएसपी मांग को लेकर शुरू किए गए अनशन को शहीदों की धरती फतेहगढ़ साहिब की अनाज मंडी में की महा पंचायत दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया है। इससे पहले गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई हरपाल सिंह ने उनके अनशन की समाप्ति पर अरदास की और किसान आंदोलन की बेहतरी के लिए भी अरदास की और डल्लेवाल को पानी पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया।
पत्रकारों से बातचीत दौरान डल्लेवाल ने कहा कि यह अनशन खत्म हुआ है ना कि आंदोलन, आंदोलन पहले से 10 गुना ज्यादा मजबूती से आंदोलन जारी रहेगा। केंद्र सरकार के कृषि मंत्री द्वारा उनको बैठक में 4 तारीख की बैठक में हिस्सा लेने की अपील की गई है। सरकार को कोई गलतफहमी ना हो हम अपने साथियों सहित इस बैठक में हिस्सा जरूर लेंगे और दलीलों अपीलों के साथ सरकार पर अपनी किसने की मांगों को लेकर अपनी मांगे रखी जाएगी। उनका आंदोलन ना तो खत्म हुआ है और ना ही मांगे पूरी होने तक खत्म होगा। हमारा किसी भी किसान संगठन से कोई निजी लड़ाई नहीं है विचारों की लड़ाई है विचारों का आपसी ना मिलना इसको लड़ाई की संज्ञा देना गलत है किसान अपने मिशन पर लगे हुए हैं कभी ना कभी किसान आंदोलन की जीत जरूर होगी।

भगवान जब जन्म देता है तो उसके कर्म भी साथ देता है

आज खत्म किए गए अनशन पर जगजीत सिंह डलेवाल ने कहा कि भगवान जब जन्म देता है तो उसके कर्म हर व्यक्ति को साथ में देता है जो जो भगवान ने मेरे से मेरे कर्मों के अनुसार करवाया वह मेरे कर्म थे। अनशन खत्म करना भी मेरा निजी फैसला नहीं था। आगे भी जो होगा वह भगवान की इच्छा से ही होगा। डल्लेवाल ने कहा कि किसानों ने आंदोलन किया सरकार एमएसपी की बात को सुनने को तैयार नहीं थी आज एमएसपी की मुद्दा बनकर उभरा है इसी बात को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक होने जा रही है। हम इस बैठक में हिस्सा जरूर लेंगे।

जो पीछे से हमला करता है, वह हमेशा हार जाता है

घबराने की कोई जरूरत नहीं है। यह अब एक हारी हुई सरकार है क्योंकि जो पीछे से हमला करता है, वह हमेशा हार जाता है। दोनों सरकारों ने हमें बैठकों में बुलाया और हमें गिरफ्तार किया, हमारे किसानों को नेतृत्वहीन छोड़ दिया। उन्होंने हमारे सभी नेताओं को उठा लिया और उन्हें जेल में डाल दिया।

किसान मोर्चा विफल करना कायरता की बात है

डल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने हमारे 1500-1600 साथियों को कैद कर लिया और फिर हमारे मोर्चे को विफल कर दिया। यह बहादुरी की बात नहीं है, यह कायरता की बात है। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बात कहना चाहता हूं कि आप धोखे से मोर्चे को हटा सकते हो, लेकिन हमारे दिलों में हमारी मांगें पूरी होने की भावना को कैसे खत्म करोगे? यह युद्ध जारी है और हमें हर कीमत पर जीतना होगा। उन्होंने कहा कि हम भगवंत मान को बताना चाहते हैं कि मोर्चा जारी है। किसान हर दिन मोर्चा निकाल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button