स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बुरी खबर

Bad news about star all-rounder Hardik Pandya

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया से बाहर कर दिया था। हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था। हार्दिक पांड्या के लिए मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही। हार्दिक पांड्या का अब IPL 2022 से पहले क्रिकेट के मैदान पर वापसी करना मुमकिन नजर नहीं आ रहा, जो अप्रैल में खेला जाएगा।

भारत को अगले साल 6 से 20 फरवरी 2022 तक अपने घर में वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद श्रीलंका की टीम 25 फरवरी से 18 मार्च तक 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। हार्दिक पांड्या के लिए इन दोनों ही सीरीज में खेलना मुमकिन नहीं होगा। BCCI ने साफ किया कि अगर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में वापसी करनी है तो एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम करना होगा और फिर इसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा।

Related Articles

Back to top button