मुर्शिदाबाद हिंसा पर सियासी बवाल

माकपा ने की न्यायिक जांच की मांग

  • माकपा ने टीएमसी और भाजपा पर लगाये हिंसा कराने के आरोप
  • तृणमूल और भाजपा ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है : सलीम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुए सांप्रदायिक दंगों की न्यायिक जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि टीएमसी) और विपक्षी दल भाजपा ने 2026 के विधानसभा चुनावों में फायदा उठाने के लिए मिलकर हिंसा की साजिश रची। दूसरी ओर, भाजपा ने आगाह किया है कि यदि चुनाव के बाद राज्य में पार्टी की सरकार बनी तो अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाएगा। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने राज्य सरकार से हिंसा प्रभावित लोगों, विशेषकर महिलाओं की शिकायतों के समाधान के लिए तत्काल कार्वाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आयोग एक रिपोर्ट तैयार कर रहा है, जिसे शीघ्र ही केंद्र को सौंपा जाएगा और उसकी प्रतियां राज्य के शीर्ष अधिकारियों को भेजी जाएंगी।
कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में माकपा के सहयोगी संगठनों की रैली से 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अभियान का बिगुल फूंकते हुए पार्टी के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि तृणमूल और भाजपा बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रतिस्पर्धी सांप्रदायिकता में लिप्त हैं। वरिष्ठ वामपंथी नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा और तृणमूल 2026 के चुनावों से पहले मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए एक-दूसरे की मदद कर रही हैं। सलीम ने कहा, हम सच्चाई सामने लाने के लिए मुर्शिदाबाद दंगों की न्यायिक जांच चाहते हैं। तृणमूल और भाजपा प्रतिस्पर्धी सांप्रदायिकता में लिप्त हैं, जो आम लोगों को प्रभावित करने वाले वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की एक हताश चाल के अलावा और कुछ नहीं है। वहीं एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने राजभवन में राज्यपाल सी वी आनंद बोस से भी मुलाकात की और मुर्शिदाबाद तथा मालदा के अपने दौरे से उन्हें अवगत कराया। रहाटकर ने राज्य महिला आयोग से प्रभावित महिलाओं की यथाशीघ्र सहायता करने का आग्रह किया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय ने कहा कि आयोग दंगा प्रभावित लोगों के संपर्क में है, लेकिन इस समय उनसे मिलने नहीं गया है, क्योंकि हम घटनास्थल पर जाने से पहले हालात के थोड़ा शांत होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

भाजपा और आरएसएस ने राज्य में किया दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार : ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी ने एक खुले पत्र में आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ने राज्य में दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार शुरू किया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि ये ताकतें (भाजपा एवं आरएसएस) उकसावे पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पृष्ठभूमि का इस्तेमाल विभाजनकारी राजनीति करने के लिए कर रही हैं। उन्होंने पत्र में कहा था, पश्चिम बंगाल में भाजपा और उसके सहयोगी अचानक बहुत आक्रामक हो गए हैं। इन सहयोगियों में संघ भी शामिल है। मैंने पहले संघ का नाम नहीं लिया था लेकिन अब मुझे उसका नाम लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इन सभी ने मिलकर राज्य में दुष्प्रचार अभियान शुरू किया है। बनर्जी ने आरोप लगाया, उन्होंने रामनवमी पर आग भडक़ाने की साजिश रची थी, लेकिन पश्चिम बंगाल में रामनवमी का उत्सव सबसे शांतिपूर्ण रहा। इसके बाद उन्होंने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ आंदोलन से संबंधित कुछ मामलों का इस्तेमाल करने की कोशिश की।

भाजपा सत्ता में आई तो चलेगा बुलडोजर : शुभेंदु

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली में मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद से हिंदुओं के पलायन को सुनिश्चित करने के प्रयासों के खिलाफ आगाह किया। तृणमूल पर कट्टरपंथी जेहादियों द्वारा ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए, भाजपा नेता ने हिंदुओं से एकजुट रहने और यह सुनिश्चित करने के लिए वोट देने को कहा कि उनका अस्तित्व दांव पर न लगे और उनकी धार्मिक पहचान सुरक्षित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा सत्ता में आती है, तो मुर्शिदाबाद में हिंसा के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें उनके कर्मों की सजा दी जाएगी और उनके घरों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया जाएगा।

राष्ट्रपति को परमादेश कैसे दें : जस्टिस गवई

वक्फ संशोधन कानून व मुर्शिदाबाद हिंसा पर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। जस्टिस भूषण रामाकृष्ण गवई ने सोमवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण करने के आरोप लग रहे हैं और उनसे राष्टï्रपति के दखल का आदेश देने के लिए कहा जा रहा है। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर दाखिल याचिकाओं पर उन्होंने यह टिप्पणी की है। कोर्ट से इलाके में तत्काल पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की मांग की गई है। एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा, कि कल मामला सुनवाई के लिए लगा है।
मैं कुछ अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करना चाहता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट केंद्र को फोर्स तैनात करने का आदेश दे, जस्टिस बी आर गवई ने उनसे कहा कि आप चाहते हैं कि वह इसे लागू करने के लिए राष्ट्रपति को परमादेश दें, उन्होंने कहा, आप चाहते हैं कि हम राष्ट्रपति को दखल का आदेश दें? हम पर पहले ही कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण का आरोप लग रहा है। जस्टिस गवई ने उन आरोपों का जिक्र किया है, जो तमिलनाडु बनाम राज्यपाल मामले के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर लग रहे हैं।

पुरानी पहल को नए रू प में पेश कर रही भाजपा: भारद्वाज

  • पानी के टैंकर पर जीपीएस लगाने को लेकर आप व भाजपा में तीखी बहस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में पानी के टैंकर पर जीपीएस लगाने की योजना शुरू करने को लेकर आप और भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। आप ने सरकार पर सुर्खियां बंटोरने के लिए पुरानी पहल को नए रूप में पेश करने का आरोप लगाया। आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने एक आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जीपीएस युक्त टैंकर शुरू करने का दावा करके दिल्लीवासियों को गुमराह कर रही है, यह सुविधा 2015 से मौजूद है।
उन्होंने 2015 की एक खबर का हवाला देते हुए कहा, जब मैं 2022 में डीजेबी का उपाध्यक्ष था, तब जीपीएस निगरानी प्रणाली पहले से ही लागू थी और काम कर रही थी। भारद्वाज ने मुख्यमंत्री गुप्ता पर पुराने टैंकर को नई पहल के रूप में पेश करने के लिए उनका रंग-रोगन करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन सुर्खियां बंटोरने वाली राजनीति में लिप्त है और प्रचार के लिए फिजूलखर्ची कर रहा है।

भारद्वाज महज प्रवक्ता के रू प में काम कर रहे हैं : सचदेवा

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारद्वाज के दावों को हास्यास्पद करार देते हुए सवाल किया कि यदि निगरानी प्रणाली पहले से ही लागू थी, तो पिछली सरकार टैंकर के माध्यम से पहुंचाए जाने वाले पानी की कालाबाजारी पर रोक क्यों नहीं लगा सकी। उन्होंने कहा, भारद्वाज महज प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं, और दिल्ली से जुड़े वास्तविक मुद्दे उठाने में असमर्थ हैं।

गरीबों की मदद की बात आती है तो भाजपा के पास पैसा नहीं होता : मेयर

दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने मांग की कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत ढहने की घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों को भाजपा सरकार मुआवजा दे। उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों के घटनास्थल का दौरा करने के बावजूद अब तक कोई वित्तीय राहत की घोषणा नहीं करने के लिए सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार विभिन्न आयोजनों के लिए करोड़ों रुपये का बजट पारित करती है, लेकिन जब गरीबों की मदद की बात आती है तो उसके पास पैसा नहीं होता।

आप ने एमसीडी चुनाव से पीछे खींचे अपने कदम

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को घोषणा की कि आगामी नगर निगम (एमसीडी) वार्षिक मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने सरदार राजा इकबाल सिंह को मेयर और जय भगवान यादव को उप मेयर पद का उम्मीदवार चुना है। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब सौरभ भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी इस बार मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी। सचदेवा ने कहा कि सरदार राजा इकबाल सिंह पूर्व में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर रह चुके हैं और वर्तमान में एमसीडी में विपक्ष के नेता हैं। दिल्ली के विकास और निगम की कार्यप्रणाली को मजबूत करने के लिए सही विकल्प हैं। वहीं, दो बार के पार्षद जय भगवान यादव को उप मेयर पद के लिए चुना गया है। सचदेवा ने विश्वास जताया कि दोनों नेता मिलकर दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनकी पार्टी इस बार मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। उन्होंने कहा, हमारा फोकस दिल्ली की जनता के लिए बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने पर है न कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा पर।

अखिलेश यादव की सुरक्षा पर उठे सवाल

  • प्रयागराज में सपा प्रमुख की गाड़ी के करीब पहुंची भीड़
  • सपा ने की नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मामले को संसद में उठाने की मांग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अखिलेश यादव को एनएसजी सुरक्षा प्रदान करने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ती नजर आ रही है। प्रयागराज दौरे के दौरान अखिलेश यादव को जनता के भारी हुजूम के बीच अपनी ही गाड़ी तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ा।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से यह मांग की है कि वह संसद में यह मुद्दा उठाएं और गृह मंत्रालय से अखिलेश यादव को तत्काल हृस्त्र सुरक्षा बहाल करने की मांग करें।

क्या भाजपा नेता को देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ती है : आईपी सिंह

आईपी सिंह ने आगे सवाल उठाया कि क्या भाजपा के किसी नेता को देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ती है? उन्होंने कहा कि यदि देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक को अपनी ही गाड़ी तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़े, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है?

सपा प्रमुख को मिले एनएसजी सुरक्षा

इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद और सचिव अवलेश सिंह ने अखिलेश यादव को एनएसजी सुरक्षा देने की मांग की थी। अब इस मामले को राष्टï्रीय मंच पर लाने के लिए राहुल गांधी से संसद में आवाज उठाने की अपील की गई है।

बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नौ नक्सली ढेर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। बोकारो जिले में सोमवार को सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो के साथ मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जिले के लालपनिया इलाके के लुगु हिल्स में सुबह करीब 5.30 बजे हुई। 209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन के जवानों ने अभियान चलाया, जिसमें कम से कम नौ नक्सली मारे गए और एक इंसास राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल जब्त की गई।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में नक्सली तत्वों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों में से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कोबरा सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई है।

दुर्घटना में घायल महापौर से मिलने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जाना हालचाल

  • जनता की समस्या के लिए निकलती रहूंगी : महापौर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पारा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान शनिवार को घायल हुईं लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल से रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने महापौर के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ज्ञात हो कि 19 अप्रैल को पारा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महापौर का पैर मुड़ गया था, जिससे उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया।
इस खबर के सामने आने के बाद न सिर्फ नगर निगम प्रशासन बल्कि आम नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल था। राजनाथ सिंह उनके कैंप कार्यालय पर पहुंचे और उनका हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि सुषमा जी एक मेहनती और सक्रिय जनप्रतिनिधि हैं। नगर की सेवा में उनका योगदान सराहनीय है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ होकर पुन: अपने कार्य में जुटें।

Related Articles

Back to top button