30 अप्रैल को राहुल गांधी का कानपुर आगमन, शुभम द्विवेदी को देंगे श्रद्धांजलि
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण संदीप शुक्ला ने बताया कि राहुल गांधी 30 अप्रैल को कानपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे पहलगाम हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के घर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को रायबरेली से होते हुए कानपुर पहुंचेगे। वे चकेरी एयरपोर्ट पर शाम करीब सवा 4 बजे स्पेशल फ्लाइट से लैंड करेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत कांग्रस के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। राहुल गांधी लगभग 5 बजे शुभम द्विवेदीके घर पहुंचेगे, जहां वे परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वे शुभम के घर पर करीब साढ़े 5 बजे तक रुकेंगे। इसके बाद, वे सीधे चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। राहुल गांधी का यह दौरा कानपुर में कुछ ही समय के लिए होगा,जिसमें वे स्थानीय मुद्दों पर सरकार से अपनी मांगे भी उठा सकते हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण संदीप शुक्ला ने बताया कि राहुल गांधी 30 अप्रैल को कानपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे पहलगाम हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के घर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राहुल गांधी का यह दौरा विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस दौरान वे सरकार के सामने अपनी कुछ मांगें भी रख सकते हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा राहुल गांधी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं ताकि उनका दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
सरकार से रखेंगे अपनी मांगें
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण संदीप शुक्ला ने जानकारी दी कि राहुल गांधी इस दौरे के दौरान सरकार से अपनी मांगें भी रख सकते हैं। शुभम के घर पहुंचकर वे उनके परिजनों को सांत्वना देंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।



