गृहमंत्री अमित शाह देगें मिशन बुंदेलखंड को धार, 40 मिनट का होगा संबोधन
Home Minister Amit Shah will give edge to Mission Bundelkhand, there will be a 40-minute address
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जालौन के उरई में रविवार को जिले में पहली बार आ रहे गृहमंत्री अमित शाह उरई की धरती से विधानसभा चुनाव के लिए मिशन बुंदेलखंड को धार देंगे। वह करीब सवा घंटे तक जिले में रहने के साथ ही लगभग 40 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान वह मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ विरोधियों पर निशाना साधेंगे। जनसभा में करीब एक लाख लोगों के पहुचंने का दावा भाजपा नेता कर रहे हैं। वर्तमान में जालौन की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है।
माधौगढ़ से मूलचंद्र निरंजन, कालपी से नरेंद्र सिंह जादौन और सदर सीट से गौरीशंकर वर्मा विधायक हैं। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी भी भाजपा से ही हैं। ऐसे में पूरे जिले में अभी तक भाजपा का कब्जा है। अमित शाह बुंदेलखंड में भाजपा का ग्राफ बरकरार रखने के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरेंगे।