दिल्ली सरकार ने बिना मास्क वालों से वसूला 1.5 करोड़ का जुर्माना

Delhi government recovers 1.5 crore fine from those without masks

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। भारत में अब फिर से जानलेवा कोरोनावायरस के मामले दिन-पर-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इस पर रोकथाम के लिए राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने बताया है कि पिछले 2 दिनों के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन पर 1.50 करोड़ रुपए की वसूली की गई है।

दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए दिल्ली पुलिस ने 163 एफआईआर भी दर्ज की है। सरकार ने जानकारी दी कि इस दौरान पूर्वी दिल्ली में 1,245 और उत्तरी दिल्ली में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के 1446 मामले दर्ज किए गए, वहीं मास्क नहीं लगाने, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने और भीड़ जमा करने के 7,778 मामले दर्ज हुए हैं।

Related Articles

Back to top button