किश्तवाड़ के जंगलों में आतंक के खिलाफ मोर्चा, मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित चतरू के सिंहपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन भी जारी है। इस क्षेत्र में चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, जिनकी घेराबंदी कर सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
इस अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक जवान, सिपाही गायकर संदीप पांडुरंग, वीरगति को प्राप्त हो गए। वे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अकोले तहसील के करंडी गांव से थे। शहीद जवान को पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG), भारतीय सेना और सीआरपीएफ की टीमें संयुक्त रूप से शामिल हैं। माना जा रहा है कि मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी सक्रिय हैं।जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने भी घटनास्थल का दौरा कर ऑपरेशन की ग्राउंड-लेवल समीक्षा की और जवानों का मनोबल बढ़ाया।
इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है, और आतंकियों की तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी है।



