दारोगा बन गई सिंघम, ई–रिक्शा चालक पर बरसाए थप्पड़, अखिलेश ने हवा निकाल दी!

अयोध्या की सड़कों पर स्कूटी से जाती हुई लेडी दारोगा अचानक सिंघम अवतार में आ गई... इसके बाद उसके कोप का शिकार एक ई रिक्शा चालक...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि के रूप में विश्व विख्यात है….. अयोध्या वही शहर है जिसकी पहचान भगवान राम से है…… और अयोध्या को धार्मिक नगरी भी कहा जाता है….. एक बार फिर सुर्खियों में है….. यहां से पुलिस की दबंगई का एक चौकाने वाला वीडियो सामने आय़ा है…. अयोध्या में एक लेडी दरोगा का दबंग वीडियो वायरल हो रहा है…… वीडियो में वह एक ई रिक्शा चालक को दनादन थप्पड़ बरसाते दिख रही है…… जब अंदर बैठी सवारी ने टोका तो वह भी मैडम के कोप का शिकार बना….. सड़क पर लेडी दरोगा की यह करतूत देख पहले तो लोग भौचक्के हो गए इसके बाद विरोध जताया…… वहीं भीड़ के उग्र होने पर दरोगा स्कूटी से भाग निकली…… यह वायरल वीडियो फिलहाल 24 मई का बताया जा रहा है….. दारोगा का दो मिनट का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है……

बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटी पर सवार लेडी दरोगा आती है…… पहले ई–रिक्शा चालक से बहस करती हैं…… फिर स्कूटी के पास जाकर डिग्गी से मोबाइल निकालती हैं…… फोटो खींचती हैं……. इसके बाद वह स्कूटी पर बैठकर ही चालक को थप्पड़ मारती हैं…… जब रिक्शा में बैठे एक यात्री ने इसका विरोध किया…… तो महिला दरोगा ने उसके साथ भी बदसलूकी की…… ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती लेडी दरोगा ने हेलमेट भी नहीं पहना था…… यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाया था…..

जिसके बाद महिला दारोगा के खिलाफ थाने में जाकर शिकायत की गई है…. बता दें कि इस लेडी दारोगा का नाम शिखा सिंह हैं….. और ये पिछले तीन साल से रामजन्मभूमि थाने में तैनात है….. वहीं इतने संवेदनशील स्थान पर पिछले तीन सालों से तैनात दारोगा की दबंगई हद से ज्यादा बढ़ गई है….. कि वो छोटी-छोटी बात पर अपना आपा खो देती है…. और राहगीरों से लेकर आम जनता से भिड़ जाती है….. और खुद को घिरता देख वहां से भाग जाती है….. वहीं जब जनता के रक्षक ही जनता के लिए भक्षक बन जाएंगे तो फिर आन जनता का क्या होगा…. यह योगी सरकार में सबसे बड़ा सवाल है…..

वहीं इस घटना पर वहां पर आसपास के लोगों ने बताया कि महिला दरोगा का नाम शिखा सिंह है…… वह राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र मैं तैनात हैं…… परिक्रमा मार्ग स्थित ब्रह्मकुंड के पास उनकी स्कूटी की ई-रिक्शा से मामूली सी टक्कर हो गई……. इस पर वो गुस्सा गई और चालक के साथ भी अभद्रता की…… और अपना आपा खो बैठी….. वहीं मामूली बात पर अपना आपा खो देने वाली दारोगा मैडम आम जनता को मुद्दों को कैसे सुलझाती होंगी जो अपने आप में बड़ा सवाल हैं…. वहीं योगी बाबा की सरकार में सभी अफसर बेलगाम हैं….निर्दोशों को सजा मिल रहा है…. और दोषी बाहर मौज से मजे में घूम रहे हैं…… इस बाबत CO आशुतोष तिवारी ने बताया कि इनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है….. अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है…… तो जांच कराकर उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी…..

वहीं इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला….. और उन्होंने इस घटना को बीजेपी शासन में पुलिस के राजनीतिकरण और कानून-व्यवस्था की विफलता का प्रतीक बताया……. अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अयोध्या में एक महिला दारोगा का ई-रिक्शा चालक पर थप्पड़ बरसाना बीजेपी के ‘रामराज्य’ का असली चेहरा दिखाता है……. यह सरकार गरीबों और मेहनतकश लोगों को दबाने में लगी है…… जबकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं….. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने पुलिस को अपनी कार्यकर्ता बना दिया है…… जो निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करती है……

अखिलेश ने इस घटना को अयोध्या में बीजेपी की कथित नाकामी से जोड़ा….. और उन्होंने कहा कि अयोध्या जो विश्व में शांति और मर्यादा का प्रतीक है…… वहां पुलिस की गुंडागर्दी बीजेपी के झूठे विकास के दावों की पोल खोलती है…… उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पुलिस का उपयोग विपक्षी नेताओं…… और कार्यकर्ताओं को दबाने के लिए कर रही है…… जिसका उदाहरण यह घटना है…… अखिलेश ने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो…… और दोषी दारोगा पर कड़ी कार्रवाई की जाए……

वहीं यह घटना उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बड़े सवाल उठाती है…… अखिलेश यादव ने पहले भी बीजेपी सरकार पर पुलिस के दुरुपयोग…… और अपराधों को नियंत्रित करने में नाकामी के आरोप लगाए हैं…… उत्तर प्रदेश में हाल के वर्षों में पुलिस सुधारों की कमी और पुलिसकर्मियों के व्यवहार से जुड़े कई मामले सामने आए हैं…… अखिलेश ने इस घटना को बीजेपी की “डबल इंजन सरकार” की विफलता से जोड़ा……. जिसमें उन्होंने कहा कि कि पुलिस और प्रशासन बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं……

बता दें कि इस घटना ने उत्तर प्रदेश में सामाजिक असमानता….. और गरीबों के साथ होने वाले अन्याय को भी उजागर किया है…… ई-रिक्शा चालक जो समाज के निम्न आय वर्ग से आते हैं…….. अक्सर पुलिस और प्रशासन के दबाव का शिकार होते हैं……. इस घटना ने इस वर्ग के बीच असंतोष को और बढ़ा दिया है…… अखिलेश यादव इस घटना का उपयोग अपनी राजनीतिक रणनीति को मजबूत करने के लिए कर रहे हैं……. समाजवादी पार्टी ने हाल के वर्षों में सॉफ्ट हिंदुत्व की रणनीति अपनाई है…… जिसमें अयोध्या और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर सकारात्मक बयान दिए जाते हैं…… इस घटना के बाद अखिलेश ने अयोध्या को मर्यादा और शांति का प्रतीक बताते हुए बीजेपी पर हमला बोला…….

इस घटना ने उत्तर प्रदेश में पुलिस सुधारों की जरूरत को फिर से रेखांकित किया है……. पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग और जवाबदेही बढ़ाने की आवश्यकता है…… ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों….. साथ ही इस घटना ने बीजेपी और सपा के बीच राजनीतिक जंग को और तेज कर दिया है…… अखिलेश यादव इस मामले को बीजेपी के खिलाफ एक बड़े आंदोलन में बदलने की कोशिश कर सकते हैं….. खासकर अयोध्या जैसे संवेदनशील क्षेत्र में……

 

 

Related Articles

Back to top button