बजरंग पूनिया ने कोच नरेश दहिया से मांगी माफी, अदालत ने मानहानि का मामला किया खत्म

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने कोच नरेश दहिया से बिना शर्त माफी मांग ली है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः ओलंपिक पदक विजेता पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने कोच नरेश दहिया से बिना शर्त माफी मांग ली है। इससे पहले पूनिया ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रर्दशन को दौरान दहिया पर आरोप लगाए थे, जिसे लेकर कोच दहिया ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

इस मामले में दिल्ली की एक अदालत ने 29 मई को फैसला सुनाते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया है, और इसलिए मानहानि का केस बंद किया जाता है। न्यायाधीश के समक्ष दोनों पक्षों ने यह स्पष्ट किया कि अब उनके बीच कोई विवाद नहीं है और वे मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। अदालत ने बजरंग पूनिया की बिना शर्त माफी को स्वीकार करते हुए मुकदमा खत्म कर दिया। बता दें कि बजरंग पूनिया देश के चर्चित पहलवानों में से हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतकर गौरव बढ़ाया है।

दिल्ली की एक अदालत ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला खत्म कर दिया है क्योंकि उन्होंने कोच और शिकायतकर्ता नरेश दहिया से बिना शर्त माफी मांग ली है. न्यायाधीश ने 29 मई को मामला तब बंद कर दिया जब दोनों पक्षों ने अदालत में प्रस्तुत किया कि उन्होंने मामले को आपस में सुलझाने का फैसला किया है.

न्यायाधीश ने आदेश में कहा, ‘‘मामला सुलझाया गया. ’’

दहिया ने दावा किया था कि बजरंग ने अन्य पहलवानों और लोगों के साथ मिलकर 10 मई 2023 को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में उनके खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणी की थी.

Related Articles

Back to top button