03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली के संविधान क्लब में आज इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने महत्वपूर्ण बयान दिए. उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया कि आज संसद के विशेष सत्र को लेकर एक मसौदे पर चर्चा के लिए बैठक हो रही है. हमारी पार्टी पहले ही इस ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर कर चुकी है. अगर विपक्ष विशेष सत्र की मांग कर रहा है तो यह होना चाहिए, जो होगा हम आपके साथ रहेंगे.” बता दें कि इस बैठक में कई विपक्षी दलों के नेता उपस्थित रहे और केंद्र सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग पर सहमति जताई गई.
2 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच नीतीश के मंत्री ने पीके की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल मंत्री अशोक चौधरी ने उनपर मानहानि का केस किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर इस बात को प्रमाणित करें या माफी मांगें कि हमने अपनी बेटी को पैसा देकर टिकट दिलाया है.
3 भारत से सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में पहुंच रहा है. डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात की. इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को समर्थन का आश्वासन दिया गया. कनिमोझी ने स्पेन से एकता का संदेश दुनिया को दिया.
4 हरियाणा सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी योजना 2025 शुरू की है। 31 अगस्त 2024 तक डिफ़ॉल्टर उपभोक्ता जिनका नाम 9 मई 2025 तक डिफ़ॉल्टर सूची में है वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं का पूरा सरचार्ज माफ होगा और एकमुश्त भुगतान पर 10% की छूट मिलेगी। यह योजना कनेक्टेड और डिस्कनेक्टेड दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है।
5 जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के मददगार तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का कॉन्स्टेबल मलिक इश्फाक नसीर सरकारी स्कूल के अध्यापक एजाज अहमद और गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल श्रीनगर में तैनात वसीम अहमद खान शामिल हैं।
6 भाजपा सांसद कैप्टन ब्रिजेश चौटा, जो स्पेन में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में से एक हैं, ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में स्पष्ट रहा है, उन्होंने आगे कहा कि अधिकांश देश आतंकी बुनियादी ढांचे को खत्म करने में भारत के प्रयास का समर्थन करते हैं उन्होंने कहा, “यह सीखने का एक बड़ा अनुभव रहा है… हम प्रधानमंत्री के संदेश और भारत के संयुक्त संकल्प के बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि भारतीय धरती पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे युद्ध की कार्रवाई के रूप में माना जाएगा. हम आतंक के खिलाफ योद्धा रहे हैं.
7 बिहार सरकार ने चुनाव से पहले युवाओं को खुशखबरी दी है। विभिन्न विभागों में 4858 पदों पर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके अलावा पुलों के रखरखाव के लिए पुल मेंटेनेंस पॉलिसी को भी स्वीकृति दी गई है। सासाराम औरंगाबाद और सिवान में सीवरेज नेटवर्क परियोजना को भी मंजूरी मिली है।
8 भाजपा नेता दिलीप घोष ने ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की और पूर्व प्रधानमंत्रियों पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के कार्यकाल में आतंकी हमलों के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों की कार्रवाई पर सवाल उठाया। “पूर्व प्रधानमंत्रियों पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के कार्यकाल में जब पाकिस्तान ने हमला किया और गोलाबारी की, तो कांग्रेस सरकार की क्या प्रतिक्रिया थी? दिग्विजय सिंह आतंकवादियों द्वारा मारे गए पुलिस अधिकारी मोहन शर्मा के परिवार से नहीं मिले।
9 हिमाचल प्रदेश के बल्ह से भाजपा विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जयराम फोबिया होने का आरोप लगाया। उन्होंने विमल नेगी मामले में सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री की बौखलाहट की बात कही। गांधी ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए और कहा कि मुख्यमंत्री का ध्यान जनता की समस्याओं पर नहीं है बल्कि अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने पर है।
10 कन्नड़-तमिल भाषा को लेकर चल रहे विवाद के मामले में एक्टर कमल हासन को कर्नाटक हाईकोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने कहा है कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता है. कमल हासन ने कन्नड़ और तमिल भाषा को लेकर बयान दिया था. इसके बाद काफी विवाद हुआ, जो कि अभी तक नहीं थम सका है. कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ 5 जून को रिलीज होनी है. यह भी विवादों के घेरे में है.



