छोटे कपड़े पहनने वाली महिलाएं अच्छी नहीं लगतीं : विजयवर्गीय

- भाजपा नेता का वीडियो खूब हो रहा वायरल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने की प्रवृत्ति को लेकर असहमति जताते हुए मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह भारतीय संस्कृति के मुताबिक महिलाओं को देवी का स्वरूप मानते हैं। उन्होंने महिलाओं के छोटे कपड़ों से नेताओं के छोटे भाषण की तुलना करने वाली एक विदेशी कहावत को अनुचित करार देते हुए यह बात कही। विजयवर्गीय ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष सुमित मिश्रा के संक्षिप्त उद्बोधन की तारीफ करते हुए कहा कि हमेशा छोटा भाषण ही दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देखिए, एक पाश्चात्य कहावत है जो अच्छी नहीं है, पर विदेशों में इस कहावत की बड़ी चर्चा होती है। विदेश में ऐसा कहते हैं कि जिस प्रकार कम कपड़े पहनने वाली लडक़ी सुंदर होती है, उसी प्रकार कम भाषण देने वाला नेता भी बहुत बढिय़ा होता है। विदेश में ऐसी एक कहावत है, लेकिन मैं इसका पालन नहीं करता हूं। काबीना मंत्री ने अपनी इस बात पर श्रोताओं के ठहाकों और तालियों के बीच कहा कि वह इस विदेशी कहावत को कतई उचित नहीं मानते हैं।



