बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन? सिंघवी ने की बड़ी भविष्यवाणी, खट्टर का नाम लिया
सिंघवी ने कहा, ''मैंने यह बात अभी नहीं कही है, बल्कि कई महीने पहले कही थी. देखते हैं कि मैं गलत हूं या नहीं.''

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मौजूदा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा का कार्यकाल समाप्ति की ओर है और ऐसे में नए चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
सिंघवी ने दावा किया है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बात उन्होंने अब नहीं, बल्कि दो महीने पहले ही सार्वजनिक रूप से कही थी। उन्होंने कहा, ”अगले बीजेपी अध्यक्ष के लिए चर्चा में चल रहे नामों में से, मैंने दो महीने से भी ज़्यादा पहले भविष्यवाणी की थी कि यह हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर होंगे. वो पीएम के सबसे करीबी विश्वासपात्र हैं.” सिंघवी ने कहा, ”मैंने यह बात अभी नहीं कही है, बल्कि कई महीने पहले कही थी. देखते हैं कि मैं गलत हूं या नहीं.”
Of the reported names doing the rounds for the next #BJP President, I have predicted more than two months ago that it wl be #Khattar ex #CM #Haryana, the closest confidante of the #PM. Not stated by me now but months ago. Let us see if I am wrong.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 6, 2025
मनोहर लाल खट्टर करीब 9 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. पिछले साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वो फिर लोकसभा के चुनाव लड़े और मोदी सरकार में मंत्री बने. अब सिंघवी के दावों के बाद देखना दिलचस्प होगा कि खट्टर बीजेपी के अध्यक्ष की कमान संभालते हैं या मंत्री बने रहते हैं.
जून के आखिरी में हो सकता है ऐलान
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीजेपी जून महीने के आखिरी में नए अध्यक्ष का ऐलान करेगी. इस समय संगठन के भीतर चयन को लेकर प्रक्रिया चल रही है. जेपी नड्डा साल 2020 के शुरुआत में बीजेपी के अध्यक्ष बने थे. उनका कार्यकाल साल 2023 में लोकसभा चुनााव तक बढ़ाया गया. इसके बाद नई सरकार में वो केंद्रीय मंत्री बने. तभी से बीजेपी नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया में जुटी है.



