दिल्ली में लू का कहर, IMD ने 11 जून के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में 10 जून को इस मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ, जब तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने लू को देखते हुए 11 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंगलवार (10 जून) को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है. वहीं, ‘रियल फील टेम्प्रेचर’ यानी ताप सूचकांक 47.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान भी 27.8 डिग्री रहा, जिससे रात का समय भी राहत देने में असमर्थ रहा.

IMD ने जारी किया दिल्ली में लू का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि हवा में नमी का स्तर 39% से घटकर 24% तक पहुंच गया, जिससे लू का असर और खतरनाक हो गया है. राजधानी और उत्तर भारत के बाकी राज्यों में मानसून में देरी के कारण और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस में कमी आने के कारण इतनी गर्मी पड़ रही है. ताप सूचकांक वह माप होता है जो बताता है कि वायु तापमान और नमी को मिलाकर मानव शरीर को असल में कितना गर्म महसूस होता है. विभाग ने दिल्लीवासियों को लू से सतर्क रहने के लिए आज (11 जून) तक के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अधिक से अधिक समय घर के अंदर रहने की सलाह दी है.

किन जगहों पर कितना तापमान हुआ दर्ज?
राजधानी के विभिन्न मौसम केंद्रों ने भी उच्च तापमान दर्ज किया. सफदरजंग वेधशाला में जहां 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ, वहीं लोधी रोड, रिज और आयानगर जैसे स्थानों पर यह 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज (11 जून) को दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और रात का तापमान भी 29 डिग्री के आसपास बना रहेगा. हालांकि, इस भीषण जानलेवा गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना 12 जून तक जताई जा रही है.

IMD ने उम्मीद जताई है कि आज के बाद दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चल सकती हैं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. उधर, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 10 जून शाम 4 बजे राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जिसका एक्यूआई 215 रहा. यह संकेत है कि गर्मी के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी चिंता का विषय बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button