BSF जवानों की सुविधा को लेकर चंद्र शेखर आजाद का BJP पर हमला, कहा- राष्ट्रवाद सिर्फ भाषणों तक सीमित

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने कहा है कि वह बीएसएफ जवानों के साथ खड़े हैं, उनकी गरिमा, सुविधा और सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं.'

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्र शेखर आजाद ने बीएसएफ जवानों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।

उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक खबर की कटिंग शेयर कर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया है.चंद्र शेखर आजाद ने एक्स पर लिखा, “भाजपा का राष्ट्रवाद सिर्फ भाषणों तक सीमित है. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की 118 चौकियां तबाह करने वाले बीएसएफ जवानों को भारतीय रेलवे ने जर्जर ट्रेन थमा दी जो शर्मनाक और चिंताजनक है.”

आसपा नेता लिखा कि, “अमरनाथ यात्रा ड्यूटी के लिए तैनाती पर जा रहे BSF के 1200 जवानों को ऐसी खस्ताहाल ट्रेन दी गई जिसमें खिड़कियाँ टूटी थीं, दरवाजों में छेद थे, टॉयलेट जर्जर, फर्श पर कॉकरोच और सीटों पर गंदगी भरी थी. यह ट्रेन महीनों से इस्तेमाल नहीं हुई थी. ऐसे में अपने देश की रक्षा के लिए जा रहे जवानों को उसमें भेजने की तैयारी थी.” आसपा नेता के मुताबिक, “बीएसएफ जवानों ने इस अपमानजनक स्थिति के खिलाफ आवाज उठाई और ट्रेन में चढ़ने से इनकार कर दिया. विरोध के चार दिन बाद रेलवे को दूसरी ट्रेन देनी पड़ी.

चंद्र शेखर आजाद ने केंद्र सरकार पूछा सवाल
उन्होंने आगे लिखा, “यही वह BSF है, जिसकी वीरता पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने खुद गर्व जताया था. फिर भी उन्हीं जवानों को यात्रा के नाम पर “सजा” जैसे हालात में भेजा जा रहा था. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से पूछना चाहता हूँ क्या यही है “जय जवान” का असली मतलब? क्या यही है “राष्ट्र सेवा” का इनाम? चंद्रशेखर आजाद ने अंत में कहा कि, “हम बीएसएफ के जवानों के साथ खड़े हैं. उनकी गरिमा, सुविधा और सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं. देश की सुरक्षा करने वालों को, देश में सम्मान मिलना चाहिए.”

Related Articles

Back to top button