Instagram इंफ्लुएंसर की लाश मिलने से सनसनी, कार में मिली डेड बॉडी, अश्लील कंटेंट पर आतंकी अर्श डल्ला से मिली थी धमकी

पंजाब के बठिंडा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कार से एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का शव बरामद किया गया है. मृतक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन उर्फ ​​कमल के रूप में हुई है.
शव के साथ बरामद की गई गाड़ी भी कंचन की ही है. गाड़ी उसी के नाम से रजिस्टर्ड है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंचन सोशल मीडिया पर काफी चर्चित थीं. साथ ही अश्लील कंटेंट को लेकर विवादों में भी घिरी रहती थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थीं. वह इंस्टाग्राम पर अक्सर विवादित और अश्लील रील बनाती थीं. उनके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स हैं. अश्लील कंटेंट को लेकर 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कमल कौर को मारने की धमकी भी दी थी.
पुलिस ने बताया- जिस गाड़ी से लाश मिली है, वो घटनास्थल पर मंगलवार से खड़ी थी. कार के अंदर से बदबू भी आ रही थी. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर छोड़ा गया है. बाकी स्थिति पोस्टमॉर्टम के बाद स्पष्ट हो जाएगी.
7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कमल कौर को धमकी देते हुए दिखा. उसने कहा था- ये लड़की सोशल मीडिया पर बड़ा गंद डालती है. पंजाब के युवा इसकी वजह से खराब हो रहा है. अगर इनके परिवार में एक भी मर जाएगा तो काई फर्क नहीं पड़ेगा. कोई तूफान नहीं आएगा.

Related Articles

Back to top button