बच्चों के लिए पिता को खास दिन महसूस कराने का मौका है फादर्स डे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

बच्चे को जन्म भले ही मां देती हैं, लेकिन इस दुनिया और समाज में वह सुरक्षित रह सके, यह बच्चे का पिता सुनिश्चित करता है। बच्चे के लिए मां जितनी अहम है, उतनी जरूरी भूमिका पिता की भी है। मां अपने बच्चे को खुलकर लाड-प्यार और दुलार करती है, अधिकतर मामलों में पिता मां जैसा दुलार बच्चे से नहीं दिखा पाते, लेकिन बच्चे की ख्वाहिश, सपने, शौक और उज्जवल भविष्य के लिए हर जरूरी कदम उठाकर एक अदृश्य स्नेह जताते हैं। पिता की सख्ती में उनकी फिक्र, प्यार छुपा होता है। बच्चे अपनी मां से खुलकर भावनाओं की अभिव्यक्ति कर जाते हैं लेकिन पिता के सामने कुछ शांत रहते हैं। हालांकि पिता के त्याग और फिक्र और उनके योगदान को हर बच्चे को समझना चाहिए। इसके लिए हर साल एक खास दिन है, जब आप अपने पापा को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त कर सकते हैं। जून के महीने में पिता के लिए समर्पित इस खास दिन को फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। अक्सर हम मां से तो अपने प्यार की अभिव्यक्ति कर जाते हैं लेकिन पिता को अनदेखा कर जाते हैं। फादर्स डे पिता को खास महसूस कराने का मौका देता है। किसी पिता के लिए उसके बच्चे ने पहली बार यह दिन मनाया और तब से दुनियाभर में बच्चे अपने पिता के लिए फादर्स डे मनाने लगे। इस दिन को पापा के लिए स्पेशल बना सकते हैं।

पहली बार किसने मनाया था फादर्स डे?

फादर्स डे दो बेटियों का अपने पिता के लिए प्रयास था। पिता के लिए समर्पित दिन मनाने का पहला प्रयास ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने किया था। 1908 में वेस्ट वर्जीनिया के फेयरमोंट में ग्रेस ने अपने पिता की याद में एक चर्च सेवा आयोजित की। हालांकि तब इस आयोजन को व्यापक पहचान नहीं मिल सकी।

फादर्स डे का महत्व

पिता के योगदान, उनके परिश्रम, समर्पण को सम्मानित करने के लिए यह दिन खास महत्व रखता है। फादर्स डे अपने पिता के प्रति आभार व्यक्त करने और जीवन में किए गए त्याग व समर्पण की सराहना करने का मौका देता है। इस दिन बच्चे अपने पापा के लिए कुछ स्पेशल करते हैं। उन्हें तोहफे देकर या उन्हें खुश करने के लिए कई तरह के प्रयास करके पापा से अपने प्यार की अभिव्यक्ति करते हैं।

जून में ही क्यों मनाते हैं फादर्स डे

बाद में 1910 में वाशिंगटन की एक बेटी ने भी यही मांग उठाई। सोनोरा स्मार्ट डॉड ने अपने पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट के लिए पहली बार फादर्स डे मनाया। विलियम के छह बच्चे थे, जिनकी परवरिश उन्होंने मां और पिता दोनों के रूप में की। अपने पिता की परवरिश और प्रयासों को सम्मान देने और उनकी याद में सोनोरा ने 19 जून 1910 को स्पोकेन, वाशिंगटन में पहली बार आधिकारिक तौर पर फादर्स डे मनाया। 19 जून को फादर्स डे इसलिए मनाया गया था, क्योंकि इसी दिन सोनोरा के पिता का जन्मदिन होता था।

फादर्स डे का इतिहास

पहली बार फादर्स डे 1910 में अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में मनाया गया था। हालांकि फादर्स डे मनाने की नींव 1908 में उठी थी, जब एक बेटी ने अपने पिता की याद में खास आयोजन किया। इसके बाद साल 1966 में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की आधिकारिक तौर पर मान्यता मिली।

कब मनाते है?

हर साल फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस वर्ष पिता को समर्पित फादर्स डे 15 जून 2025 को मनाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button