इतिहास रचने से 69 रन दूर अफ्रीका

  • मार्करम-बावुमा की 143 रन की साझेदारी से साउथ अफ्रीकामजबूत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लंदन। एडेन मार्करम के शतक और टेम्बा बावुमा के अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन दो विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया है। फिलहाल मार्करम 102 और बावुमा 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अब टीम को जीत के लिए और इतिहास रचने के लिए सिर्फ 69 रनों की जरूरत है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत 145/8 के स्कोर से की थी। उस वक्त उनकी कुल बढ़त 219 रन थी।
मिचेल स्टार्क की नाबाद अर्धशतकीय पारी और एलेक्स कैरी के 43 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट खोकर 207 रन बनाए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत झटके के साथ हुई। रेयान रिकेल्टन सिर्फ छह रन बना पाए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। वहीं, वियान मुल्डर सिर्फ 27 रन बना पाए। उन्हें भी स्टार्क ने पवेलियन भेजा। 70 के स्कोर पर दो विकेट खो चुकी प्रोटियाज टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। एडेन मार्करम ने टेम्बा बावुमा के साथ 143* रन की निभाई और स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। स्टार्क ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले एलेक्स कैरी के साथ आठवें विकेट के लिए 61 रन की, फिर लियोन के साथ नौवें विकेट के लिए 14 रन की और फिर हेजलवुड के साथ आखिरी विकेट के लिए 135 गेंद में 59 रन की साझेदारी निभाई। हेजलवुड 17 रन बनाकर आउट हुए।

पहले भी निर्णायक मैच में छूट चुका है अहम कैच

लंदन। डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में एक गजब संयोग देखने को मिला। इस खिताबी मुकाबले के तीसरे दिन स्टीव स्मिथ से टेंबा बावुमा का अहम कैच छूट गया। स्मिथ से न सिर्फ कैच छूटा, बल्कि वह अपने दाएं हाथ की उंगली चोटिल भी करवा बैठे और उन्हें मैदान छोडऩा पड़ गया। इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने अर्धशतक जड़ दिया। संयोग की बात है कि इससे ठीक 26 साल पहले 13 जून 1999 को भी दोनों देशों के बीच अहम मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। यह वनडे विश्व कप का मुकाबला था। अफ्रीका के271 रन के दबाव में आस्ट्रेलिया ने 48 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद स्टीव वॉ ने रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। इसी बीच हर्शल गिब्स ने कप्तान स्टीव वॉ का एक कैच टपका दिया। इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए स्टीव वॉ ने शतक जड़ा। वॉ ने नाबाद 120 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया।

Related Articles

Back to top button