बॉर्डर पर IED ब्लास्ट, CRPF के एएसआई सत्यवान कुमार सिंह शहीद
अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवान की पहचान सहायक उपनिरीक्षक (ASI) सत्यवान कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी थे।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नक्सल विरोधी अभियान के तहत ओडिशा- झारखंड सीमा पर शानिवार को हुए एक विस्फोट में केंद्रीय रिर्जंव पुलिस बल (CRPF) के एक जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवान की पहचान सहायक उपनिरीक्षक (ASI) सत्यवान कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के निवासी थे।
सत्यवान कुमार सिंह CRPF की 134वीं बटालियन का हिस्सा थे। वह एक संयुक्त अभियान में शामिल थे, जिसमें ओडिशा पुलिस, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवान माओवादी उग्रवादियों द्वारा लूटे गए विस्फोटकों का पता लगाने और उन्हें बरामद करने के निकले थे। इस अभियान के दौरान एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) में विस्फोट हो गया, जिसमें सत्यवान कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बलों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है और अभियान क्षेत्र में तलाशी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवान, सहायक उपनिरीक्षक सत्यवान कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले थे. वह CRPF की 134 वीं बटालियन का हिस्सा थे. वह माओवादियों की तरफ से लूटे गए विस्फोटकों का पता लगाने और उन्हें बरामद करने के लिए ओडिशा पुलिस, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में शामिल थे.
IED में विस्फोट की वजह से हुई मौत
सीआरपीएफ ने बताया कि जब हमारी पूरी टीम जंगल में तलाशी ले रही थी, उसी समय एक छिपे हुए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयानक था कुृि उसमें ASI सत्यवान कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. सीआरपीएफ ने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में राउरकेला के एक अस्पताल में ले जाया गया,जहां उनकी मौत हो गई.
राउरकेला (ओड़िशा) के लांगलकाटा क्षेत्र में चल रहे माओवाद विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 14 जून 2025 को हुए आईईडी विस्फोट में #CRPF की 134 बटालियन के बहादुर सहायक उप निरीक्षक सत्यवान कुमार सिंह ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी।
अपने शूरवीर के अदम्य साहस, शौर्य… pic.twitter.com/LWZcj4VUvI
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) June 14, 2025
CRPF ने सोशल मीडिया पोस्ट पर सत्यवान की साहस को नमन किया. उन्होंने लिखा कि राउरकेला (ओडिशा) के लांगलकाटा क्षेत्र में चल रहे माओवाद विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 14 जून 2025 को हुए आईईडी विस्फोट में CRPF की 134 बटालियन के बहादुर सहायक उप निरीक्षक सत्यवान कुमार सिंह ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी. इसके आगे उन्होंने लिखा कि सीआरपीएफ अपने शूरवीर के अदम्य साहस, शौर्य एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण को नमन करती है. हमारे बहादुर योद्धा के अदम्य साहस, वीरता और मातृभूमि के प्रति समर्पण को CRPF सलाम करता है. हम अपने वीर के परिवार के साथ हमेशा खड़े हैं.
दरअसल, यह अभियान 27 मई को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक पत्थर खदान के पास माओवादियों के छापे के मद्देनजर शुरू किया गया था, जिसके दौरान यह दावा किया गया था कि माओवादियों ने विस्फोटकों का एक जखीरा जब्त किया है.



