मथुरा में बड़ा हादसा: कई मकान ढहे, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
CO सिटी भूषण वर्मा ने बताया, "हमें सूचना मिली कि मसानी थाना क्षेत्र में एक इमारत ढह गई है. फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मथुरा में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां थाना गोविंद नगर इलाके की कच्ची सड़क पर कई मकान अचानक ढह गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मकान कच्ची सड़क के किनारे स्थित थे, जिससे जमीन कमजोर हो गई थी और हादसा हो गया। अभी तक किसी की मौत या घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों और बचाव कर्मियों के अनुसार मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत कार्य जारी है, प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और सहयोग करने की अपील की है।
इस घटना पर CO सिटी भूषण वर्मा ने बताया, “हमें सूचना मिली कि मसानी थाना क्षेत्र में एक इमारत ढह गई है. फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है. नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ मौके पर मौजूद है, हम जांच कर रहे हैं कि कितने लोग फंसे हैं.”



