फतेहपुर में सपा नेता ने ब्रजेश पाठक पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में फेसबुक पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक सपा नेता को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में सपा के खागा विधानसभा उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
फेसबुक पोस्ट से भड़का मामला, समाज में आक्रोश
जानकारी के अनुसार, शनिवार को सत्यप्रकाश (निवासी: चंदापुर, मजरा गढ़ा गांव, थाना क्षेत्र फतेहपुर) ने अपनी फेसबुक आईडी से एक पोस्ट साझा की, जिसमें ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपशब्द लिखे गए थे। इसके बाद उसने वही पोस्ट उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के नाम से जोड़कर शेयर की और उनके डीएनए टेस्ट कराने की बात भी लिखी।
पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ब्राह्मण समाज में तीव्र आक्रोश फैल गया। समाज के लोगों ने इसे न केवल एक राजनीतिक नेता पर व्यक्तिगत हमला माना, बल्कि पूरे समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया।
समाजसेवी ने की शिकायत
गढ़ा गांव निवासी समाजसेवी शेषनारायण शुक्ला ने इस मामले में थाने में तहरीर दी और बताया कि सत्यप्रकाश लंबे समय से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करता आ रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि जब लोग उसे पोस्ट हटाने या ऐसा व्यवहार न दोहराने के लिए टोकते हैं, तो वह जान से मारने और दंगा भड़काने की धमकी देता है।
शिकायत में यह भी बताया गया कि इस पूरे कृत्य में सत्यप्रकाश के साथ तीन से चार अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं, जो उसके पोस्ट का समर्थन कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
एफआईआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सत्यप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि सोशल मीडिया पोस्ट में सहयोग करने वाले अन्य लोग कौन हैं और उन्होंने किस हद तक भूमिका निभाई।
सामाजिक सौहार्द पर गंभीर चोट
फतेहपुर जैसे संवेदनशील जिले में इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधियाँ केवल व्यक्ति विशेष पर निशाना नहीं होतीं, बल्कि वे समाज की एकता और आपसी विश्वास को तोड़ने का प्रयास होती हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



