05 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 योगी सरकार अब किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। पहली बार रबी सीजन की मक्का फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का फैसला लिया है. यह खरीद 15 जून से शुरू हो चुकी है और 31 जुलाई 2025 तक चलेगी. सरकार किसानों से 2225 रुपये प्रति कुंतल की दर से मक्का खरीदेगी. यह कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस वादे को साकार करता है जिसमें उन्होंने अन्नदाताओं की आय बढ़ाने और उन्हें उपज का उचित मूल्य दिलाने की बात कही थी.

2 वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा है कि वोटर लिस्ट की गड़बड़ी ठीक की जाएगी. सपा चीफ ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अपनी वोटर लिस्ट को ठीक कराने का काम करेंगे और भाजपा ने जो फर्जी वोट बनवाएं हैं उनपर भी आपत्ति करेंगे. अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक के बाद अखिलेश ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं अपने संगठन के लोगों का जिन्होंने यह संकल्प लिया है कि अपनी वोटर लिस्ट को सुधारने का काम करेंगे.

3 राजधानी लखनऊ में कांग्रेस की तरफ से भागीदारी न्याय महासम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद शामिल हुए जहां उन्होंने कहा कि देश में 90 फीसदी आबादी के लोग अभी तक उच्च पदों पर नहीं पहुंच पाए हैं। सुप्रीम कोर्ट में 34 जज होते हैं। आजादी के बाद से करीब 500-700 लोग जज बन चुके हैं। सवाल यह है कि इसमें कितने एसी-एसटी, ओबीसी समुदाय के हैं? यदि वे यहां तक नहीं पहुचे तो इसकी कुछ तो वजह होगी।

4 योगी सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों को बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरित कर दिया है। इनमें आठ बेसिक शिक्षा अधिकारी और पंद्रह जिला विद्यालय निरीक्षक शामिल हैं। सरकार का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना है। आपको बता दें कि यह निर्णय रविवार देर रात जारी किया गया।

5 लखनऊ से आगरा वापस आते समय नवनियुक्त यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के नियुक्ति पत्र लेकर आ रही बस में तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसके चलते सड़क हादसा हो गया. ट्रेलर की टक्कर से बस में सवार तीन नवनियुक्त पुलिस आरक्षी घायल हो गए. घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया.सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हुई थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद यातायात से चालू करवाया गया. इसके बाद बस को रवाना कर दिया गया.

6 ग्रेटर नोएडा में कोतवाली क्षेत्र बादलपुर के गांव आमका स्थित पेंट के गोदाम में आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल के वाहनों ने आग पर काबू पाया। गोदाम बंद होने के कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। वहीं पुलिस के अनुसार, कोतवाली बादलपुर क्षेत्र के गांव आमका रोड पर स्थित पेंट के गोदाम में आग गई। धीरे-धीरे आग फैलने लगी। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग को आसपास की गोदामों में फैलने से बचाने को जुट गए।

7 देवरिया से बीजेपी सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में 14 और 15 जून को इसरो और अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी अन्य संस्थाओं के मदद से 2 रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया। जिन्होंने 1 किलोमीटर तक की दूरी तय की और सफलतापूर्वक वापस लैंडिंग की। उन्होंने कहा कि अक्टूबर के महीने में अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि रखने वाले देशभर से 500 बच्चों को यहां आमंत्रित किया जाएगा, जो यहां रॉकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

8 सहारनपुर नगर निगम ने हाउस टैक्स जमा न करने वालों पर सख्ती की है। जीआईएस सर्वे के बाद एक लाख लोगों की सूची तैयार की गई है जिन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं। अब तक 18 हजार नोटिस भेजे जा चुके हैं और रोजाना 10 हजार भेजे जाएंगे। निगम का कहना है कि टैक्स में बढ़ोतरी नहीं हुई है वर्तमान स्थिति के अनुसार बिल भेजे गए हैं।

9 उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. संभल के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने जिले में अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अतिक्रमित भूमि पर बनी मस्जिद को हटाने का आदेश दिया गया है. डीएम ने कहा है कि किसी भी अतिक्रमण को उचित सुनवाई के बाद हटाया जाएगा. यह कार्रवाई संभल को अतिक्रमण मुक्त संभल बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

10 ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस्राइल द्वारा फलस्तीन के शहर गाजा में कत्लेआम पर पूरी दुनिया खामोश तमाशाई बनी है, जहां लाखों बच्चों और औरतों को इस्राइल कत्ल कर चुका है। ऐसा तो हिटलर ने भी नहीं किया था। अगर आज हिटलर जिंदा होता और इस्राइल का जुल्म देखता तो वो भी शर्मिंदा हो जाता। अफसोस की बात तो ये है कि मानवता की दुहाई देने वाले देश तमाशा देख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button