बृजभूषण शरण सिंह के बदले सुर, कहा अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति, बयान के बाद सियासी हलचल तेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति हैं. वे श्रीकृष्ण के वंशज हैं. उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी के भक्त थे. सियासी गलियारों में बृजभूषण शरण सिंह का ये बयान अब जमकर वायरल हो रहा है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.
संतकबीर नगर में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की चौथी पुण्यतिथि पर गोंडा में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें तमाम नेताओं का जमावड़ा लगा था. यही पर जब पूर्व सांसद कार्यक्रम में गोंडा बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से अखिलेश को लेकर जो कहा वो सुनकर हर कोई चौंक गया.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव धर्म विरोधी नहीं हैं. वह श्रीकृष्ण के वंशज हैं और उन्होंने हाल ही में भव्य मंदिर बनवाया है. वह जो कुछ भी करते हैं, वह परिस्थितियों की मजबूरी के कारण करते हैं. किसी धर्म विरोधी सोच के कारण नहीं, इस दौरान वहां पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह खास तौर पर मौजूद रहे.
बृजभूषण शरण सिंह ने ये बयान भले ही साधारण शब्दों में दिया हो या किसी को लेकर अपनी राय रखी हो, लेकिन इसकी चर्चा सियासी गलियारों में शुरू हो चली है. इसके साथ ही कई मतलब निकाले जा रहे हैं. इससे पहले भी बृजभूषण शरण सिंह पूर्व सीएम मुलायम सिंह की तारीफ कर चुके हैं. उस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह की कार्यशैली की जमकर तारीफ की थी.
यूपी के इटावा इन दिनों बेहद चर्चा में बना हुआ है. इसके पीछे की वजह कथावाचक की पिटाई है. यहां पिछले दिनों कथावाचकों के साथ पिटाई का मामला सामने आया था. इसी के बाद से ही आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस घटना पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कथावाचक के साथ मारपीट उचित नहीं है. कथा कहने का अधिकार सभी को है. उन्होंने कहा कि जो लोग शूद्र होने के नाते कथावाचक की आलोचना करते हैं, उन्हें वेदव्यास और विदुर की जीवनी पढऩी चाहिए. किसी जाति का अपमान नहीं होना चाहिए.

Related Articles

Back to top button