केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा- विसाबदर की जीत 2027 का सेमीफाइनल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''विसाबदर की जीत 2027 का सेमीफाइनल है. पिछले 30 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है. 30 साल में बीजेपी ने गुजरात को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कांग्रेस-बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि BJP को जिताने के लिए कांग्रेस को हर चुनाव में एक तरह से ठेका दिया जाता है. बीजेपी को कांग्रेस बहुत अच्छे से जीताती है.
गुजरात की विसाबदर सीट पर उप-चुनाव में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाने का ऐलान किया है. खुद आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं. गुरुवार (3 जुलाई) को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हमारा, कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है. बीजेपी ने विसावदर में कांग्रेस को हमें हराने के लिए भेजा था. इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”विसाबदर की जीत 2027 का सेमीफाइनल है. पिछले 30 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है. 30 साल में बीजेपी ने गुजरात को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अभी सूरत के अंदर बाढ़ आ रही है. लोगों के घरों में पानी घुसा है. आज से 10 साल पहले सूरत में ऐसा हाल नहीं था. ये भ्रष्टाचार का नतीजा है. बड़ोदरा और जूनागढ़ में भी यही हुआ है. गुजरात में सड़कों का बुरा हाल है. किसानों को खाद, पानी नहीं मिल रहा है. युवाओं के लिए रोजगार नहीं है. भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर किए जा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ”इसके बावजूद बार-बार बीजेपी जीत रही है. उसका केवल और केवल एक ही कारण है, अभी तक गुजरात के लोगों के पास विकल्प नहीं थे. वो कहते थे बीजेपी को हराना चाहते हैं, लेकिन किसे वोट दें. कांग्रेस उनकी जेब में है, ये सभी जानते हैं. बीजेपी को जिताने के लिए कांग्रेस को हर चुनाव में एक तरह से ठेका दिया जाता है. बीजेपी को कांग्रेस बहुत अच्छे से जीताती है. कांग्रेस के ऊपर बीजेपी को भरोसा नहीं है. लोगों को पता है कि अगर कांग्रेस को वोट दिया और जीत भी गए तो बाद में ये बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.”
केजरीवाल ने कहा, ”विसाबदर का परिणाम बता रहा है कि जनता ने हमें विकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है. अब बीजेपी की विदाई तय है और आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाली है. अब हमने ‘गुजरात जोड़ो अभियान’ का आगाज कर दिया है. हमारे कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे और लोगों को AAP से जोड़ेंगे.



