भूकंप के 13 झटके, 10 धमाके… अचानक रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कौन सी मिसाइलें दागीं?

अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति रुकते ही रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला कर दिया है. पुतिन की सेना ने कीव पर हर 6 सेकेंड पर एक मिसाइल दाग रही है. अब तक 10 से ज्यादा मिसाइल दागे जाने की खबर है. रूस के इस हमले से यूक्रेन में कोहराम मच गया है.
रसिया टुडे के मुताबिक कीव में 13 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं 10 हमले में 19 लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बैलिस्टिक मिसाइल से किया अटैक
कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला किया है. यह हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत के कुछ घंटे बाद ही किया गया.
कीव इंडिपेंडेंट के संवाददातों ने दावा किया है कि हमले के बाद पूरे इलाके की हवा जहरीली हो गई है. लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं. यूक्रेन के अधिकारी यह जानने में लगे हैं कि आखिर यह हमला किस हथियार से किया गया है?
कीव पर पहली बार इतना बड़ा हमला
रसिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कीव पर पहली बार इतना बड़ा हमला किया गया है. रूस ने यूक्रेन को दहलाने के लिए इस तरह का हमला किया है. हमले के बाद से ही कीव में आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखी जा रही हैं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक रक्षा विभाग ने लोगों से अपने दरवाजे और खिड़कियों को तब तक बंद कर रखने के लिए कहा है, जब तक आग पर कंट्रोल नहीं पा लिया जाता है.
कीव के खिलाफ अग्रेसिव क्यों हो गया रूस?
1. यूक्रेन ने जंग में अब तक रूस के 10 लाख सैनिक मारे जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1000 सैनिकों के हताहत होने की रिपोर्ट है. यूक्रेन ने अब तक रूस के 420 प्लेन और 340 हेलिकॉप्टर भी मार गिराया है.
2. रूस अब जंग को आगे नहीं खिंचना चाहता है. हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को मदद देने से इनकार कर दिया है. रूस की कोशिश अब इस समय को अपने लिए अवसर में बदलने की है.

Related Articles

Back to top button