06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधासनभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसे लेकर विपक्ष NDA और चुनाव आयोग पर हमलावर है। वहीं इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल उन्होंने 9 जुलाई को बिहार में सड़क बंद करने और चुनाव आयोग के कार्यालय को घेरने की घोषणा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार गरीबों और दलितों से वोट देने का अधिकार छीन रही है। पप्पू ने आरोप लगाए की एनडीए सरकार हमारे लोकतांत्रिक अधिकार छीन रही है।
2 राउज एवेन्यू कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई के दौरान सोनिया गांधी के अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग के दावों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एजेएल के स्वामित्व से संबंधित है मनी लॉन्ड्रिंग से नहीं। सिंघवी ने ईडी की चार्जशीट को काल्पनिक और अनुमानों पर आधारित बताया जिसकी वजह से यह क़ानूनन स्वीकार्य नहीं है।
3 बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बवाल मचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा एक साल लगा था 2003 में जब यही एक्सरसाइज हुई थी बिहार में। उन्होंने कहा कि अब आप टोटल पच्चीस दिन में कर लेंगे। पवन खेड़ा ने कहा कि तो आपकी नीयत यही है न कि आपको नाम काटने है।
4 हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “बारिश शुरू होने के बाद से 69 लोगों की जान जा चुकी है, 37 लोग लापता हैं, 110 लोग घायल हुए हैं और लगभग 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सड़कें और जल परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं, बिजली के तार और खंभे उखड़ गए हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत में ही ऐसी तबाही आई है.
5 महाराष्ट्र में भाषा विवाद जारी है। इसी बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे में जय हिन्द और जय महाराष्ट्र के साथ-साथ ‘जय गुजरात’ का नारा लगाया, जिसके बाद उद्धव ठाकरे गुट ने उनपर जमकर निशाना साधा है. शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे का ‘जय गुजरात’ के जयघोष का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें ‘अमित शाह की डुप्लीकेट शिवसेना’ बताया और कहा कि डुप्लीकेट शिवसेना का असली चेहरा अब सामने आ गया है.
6 राजस्थान में सियासी हलचल जारी है इसी बीच अशोक गहलोत ने अब सीएम भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी सरकार में शुरू कराए गए विकास कार्यों को रोके जाने और योजनाओं की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया है. सीएम भजनलाल शर्मा से राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराए जाने का भी आरोप लगाया है और इस मामले में उनसे दखल दिए जाने और उचित फैसला लेने की अपील की है.
7 AIMIM बिहार के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान द्वारा AIMIM को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आरजेडी प्रमुख लालू यादव को लिखे पत्र पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “…ओवैसी साहब का आधार हैदराबाद में है। उन्हें और उनके सलाहकारों को पता है कि उनके चुनाव लड़ने या न लड़ने से क्या होता है और क्या नहीं होता है। अगर उनका इरादा भाजपा के तानाशाही चरित्र को हराने का है, उनकी नफरत की राजनीति को हराने का है, तो कई बार चुनाव न लड़ना भी ऐसा ही फैसला होगा। मुझे उम्मीद है कि वह इस बारे में सोचेंगे…”
8 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ ‘कृषि ग्रामीण विकास’ बैठक में कहा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि विकसित जम्मू-कश्मीर से विकसित भारत बनेगा। इसे पूरा करने के लिए मैंने सीएम के साथ बैठकें कीं। कश्मीर बागवानी का हब बनेगा और इसीलिए हमने तय किया है कि स्वच्छ पौधा केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए किसानों को पौधों की आवश्यकता होगी और यह आवश्यक है कि पौधे अच्छी गुणवत्ता के हों… इसे 150 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
9 दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के बीजेपी के फैसले का आप नेता सौरभ भारद्वाज ने खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरकार में आते ही ऑटोमोबाइल कंपनियों से सांठगांठ कर यह निर्णय लिया ताकि दिल्ली के 61 लाख लोगों को नई गाड़ी खरीदने पर मजबूर किया जा सके। भारद्वाज ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने सीएक्यूएम के आदेश का गलत इस्तेमाल किया।
10 कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैदराबाद दौरे पर है। वहीं इसी कड़ी में मल्लिकार्जुन खरगे ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के. रोसैया की प्रतिमा का अनावरण किया।इसके साथ ही उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। आपको बता दें कि इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहे।



