भारत ने टी20 सीरीज में 3-1 की बनाई अजेय बढ़त

- भारतीय महिला टीम ने चौथे मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से हराया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मैनचेस्टर। भारतीय महिला टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 126 रन बनाए थे।
जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने पहला टी20 97 रन से और दूसरा 24 रन से जीता था। इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरा टी20 पर पांच रन से अपने नाम किया था। श्रीचरणी (2/30) और राधा यादव (2/15) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट पर 126 रन के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में भारत को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम इंडिया को पहला झटका 56 के स्कोर पर लगा। शेफाली 31 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, मंधाना ने 32 रन की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर 26 रन और अमनजोत कौर दो गेंद में दो रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रॉड्रिग्स ने फिर ऋचा घोष के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। जेमिमा 22 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहें। वहीं, ऋ चा सात रन बनाकर नाबाद रहीं।
टेस्ट रैंकिंग में बुमराह और जडेजा का जलवा बरकरार
दुबई। आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टेस्ट ऑलराउंडर्स में भारत के रवींद्र जडेजा और टेस्ट गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक नए नंबर एक टेस्ट बैटर बन गए हैं। उन्होंने अपने ही देश के जो रूट को हटाकर यह स्थान हासिल किया। वहीं भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ की रैंकिंग में सुधार हुआ है। गिल ने 15 स्थानों की छलांग लगाई और छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्मिथ भी टॉप 10 में पहुंच गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में शुभमन गिल के अलावायशस्वी जायसवाल (चौथे) और ऋ षभ पंत आठवें पायदान पर मौजूद हैं।
https://youtu.be/fueQPRiIyh4.



