उत्तराखंड: हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र
उत्तराखंड में आज कांवड़ मेले की आधिकारिक शुरूआत हो गई है। सुबह की पहली किरण के साथ ही हजारों शिवभक्त हरिद्वार पहुंचने लगे हैं ताकि वे पवित्र गंगा जल को लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकें।

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: उत्तराखंड में आज कांवड़ मेले की आधिकारिक शुरूआत हो गई है। सुबह की पहली किरण के साथ ही हजारों शिवभक्त हरिद्वार पहुंचने लगे हैं ताकि वे पवित्र गंगा जल को लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकें।
हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ मेले में भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, लेकिन इस बार विशेष कांवड़ चर्चा का विषय बनी हुई है। यह कांवड़ हाल ही में सुर्खियों में आए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्ररित है ऐर इसे विशेष रूप से श्रद्धालुओंऔर आम लोगों का ध्यान खींचने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस अनोखी कांवड़ पर देश की दो बहादुर महिला सैन्य अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरेशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीरें भी लगाई हैं।
इस कांवड़ के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, राष्ट्रभक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। मेले में तरह-तरह की आकर्षक और रचनात्मक कांवड़ भी देखने को मिल रही हैं, जो श्रद्धालुओं की आस्था और देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल बना रही है।
बता दें कि कांवड़ यात्रा में इस बार शिवभक्ति के साथ देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है,हरिद्वार पहुंच रहे कई शिवभक्त ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर बनी खास कांवड़ लेकर पहुंचे हैं जिसे देख सभी आश्चर्यचकित दिखाई दिए है, इन कांवड़ में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर श्रद्धांजलि दी गई है, कांवड़ तिरंगे और मिसाइल के आकार की बनाई गई है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
शिवभक्तों ने शहीदों को भी दी श्रद्धांजलि
शिव भक्तों का कहना है कि यह कांवड़ न केवल भोलेनाथ को समर्पित है, बल्कि उन शहीदों को भी श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश की रक्षा में बलिदान अपना दिया है. इस अनूठी कांवड़ में भक्ति के साथ जोश की भावना और राष्ट्रप्रेम साफ झलक रहा है.यात्रियों के बीच यह कांवड़ चर्चा और श्रद्धा का केंद्र बनी हुई है इसे देखने दूर दूर से लोग आ रहे है, जबकी इसके अलावा भी कई कांवड़ इस बार अलग ही रंग में दिखाई दे रही है.
बता दें आज से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 23 जुलाई तक जारी रहेगी इस बीच हरिद्वार के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. वही सुरक्षा के लिहाज से कई जिलों से पुलिस के जवानों की ड्यूटी कांवड़ मेले में लगाई गई है. कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन कांवड़ियों को सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी तरह की कोई चूक न हो उसके लिए निगरानी की जा रही है.



