ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉला ने तीन युवकों को कुचला, मौके पर मौत… राहगीर को बचाते वक्त हुआ हादसा

शनिवार सुबह मेरठ-बड़ौत मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रोहटा ब्लॉक के गेट के सामने हुआ, जब बाइक सवार तीन युवक एक राहगीर को बचाने की कोशिश में ईंटों से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉला से टकरा गए।
सुबह करीब साढ़े सात बजे तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मेरठ से बड़ौत की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे रोहटा ब्लॉक के पास पहुंचे, एक राहगीर अचानक सड़क पार करने लगा।
युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसी समय सामने से तेज रफ्तार में ईंटों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉला आ गया। आमने-सामने की जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉला ने तीनों युवकों को कुचल दिया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉला सड़क पर ही पलट गया। राहगीर भी बाल-बाल बचा लेकिन बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही रोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई-
1. शहजाद, उम्र लगभग 22 वर्ष, पुत्र अलाउद्दीन

2. अरशद, उम्र लगभग 19 वर्ष, पुत्र रहीश

3. रोजू, उम्र लगभग 18 वर्ष, पुत्र अब्दुल

तीनों कैथवाड़ी गांव, थाना रोहटा, मेरठ के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button