कोरोना के खिलाफ डीएम ने संभाली कमान, लोगों को किया जागरूक

नगर का भ्रमण कर दुकानदारों और ग्राहकों से भी किया संवाद

मास्क नहीं तो सामान नहीं की नीति पर व्यापार करने को कहा
कोरोना जागरूकता वैन और सेनेटाइजेशन वाहनों को किया रवाना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने जीपीओ चौराहे से नगर निगम की 30 कोरोना जागरूकता वैनों और 12 सेनेटाइजेशन गाडिय़ों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वैनों को रवाना करने के साथ जिलाधिकारी ने 110 वार्ड के 110 कोरोना जागरूकता वालेंटियर और 20 नागरिक सुरक्षा के वालेंटियरों को मानव श्रृंखला बनाकर प्रण दिलाया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर, टीकाकरण और विशेषकर बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जागरूक करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त कोरोना जागरूकता वालेंटियर और नागरिक सुरक्षा के वालेंटियरों को कोरोना से बचाव के उपाय, टीकाकरण और बच्चों के टीकाकरण के संबंध में पम्फलेट भी उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा जिलाधिकारी स्वयं हजरतगंज स्थित जनपद मार्केट के भ्रमण पर निकले। जिलाधिकारी ने दुकानों में जाकर वहां के स्टाफ और ग्राहकों से संवाद किया गया। जिलाधिकारी ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि वह स्वयं भी मास्क का प्रयोग करें और बिना मास्क लगाए ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठानों में प्रवेश न दें। उन्होंने मास्क नहीं तो समान नहीं की नीति पर व्यापार करें। जिलाधिकारी ने ग्राहकों से भी संवाद किया और उनको सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने टीकाकरण कराने की अपील भी लोगों से की। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है और लोग सावधानी बरतें।

Related Articles

Back to top button