मंत्री कपिल ने की दंगा भडक़ाने की कोशिश: भारद्वाज

भाजपा सरकार को आप ने घेरा

  • बोले- मंत्री और एलजी के खिलाफ दर्ज होनी चाहिए एफआईआर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने मंत्री कपिल मिश्रा पर दिल्ली में साम्प्रदायिक दंगा फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, मंत्री कपिल मिश्रा ने 12 जुलाई को एक्स पर लिखा कि शाहदरा में शरारती तत्वों ने कांवड़ मार्ग पर 1 किमी तक कांच के टुक ड़े बिखेर दिए। जबकि पुलिस ने जांच में खुलासा किया है कि ये घटना 12 नहीं, 10 जुलाई की है और ग्लास लेकर जा रहे ई-रिक्शा में किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद कांच के टुकड़े सडक़ पर बिखर गए। इसी तरह एलजी साहब ने एक्स पर लिखा था।
ऐसे में दिल्ली में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश में मंत्री कपिल मिश्रा और एलजी के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। सोमवार को चौधरी मतीन अहमद, विधायक संजीव झा के साथ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में पिछले 30 सालों से हम देखते आ रहे हैं कि लाखों कांवडि़ए गंगा जी से गंगाजल लेकर अपने-अपने गांवों और कॉलोनियों में आते हैं। कभी नहीं सुना कि कांवड़ यात्रा में हिंदू-मुस्लिम फसाद हुआ हो। मंत्री के बयान के बाद समस्या हो सकती थी। वहीं दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को उनके उस बयान पर पत्र भेजकर तीन दिन में जवाब मांगा है, जिसमें उन्होंने विस अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के सरकारी आवास के नवीनीकरण पर अत्यधिक खर्च का आरोप लगाया था।

वर्तमान और पूर्व विधायकों को बनाया उपाध्यक्ष

विधायक कुलदीप कुमार को पूर्व का, जरनैल सिंह को पश्चिम का, संजीव झा को उत्तर-पूर्व का, पूर्व विधायक राजेश गुप्ता को उत्तर पश्चिम का, रितु राज झा को नई दिल्ली का, ब्रह्म सिंह तंवर को दक्षिणी दिल्ली का और जितेंद्र सिंह तोमर को चांदनी चौक का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसे लेकर आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आदेश जारी किया है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में संगठन को दी नई ताकत

आप ने दिल्ली में अपनी संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने के लिए सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए राज्य उपाध्यक्षों की नियुक्ति की है। यह निर्णय पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ाने और आगामी चुनावों की तैयारी के लिए लिया गया है। पार्टी ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए एक उपाध्यक्ष नियुक्त किया है, ताकि स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय और जनता तक पहुंच को बेहतर किया जा सके। इन नियुक्तियों को दिल्ली में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने और हाल के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद संगठन को पुनर्जनन करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये नियुक्तियां संगठन को और अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाएंगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उपाध्यक्षों को स्थानीय मुद्दों पर ध्यान देने और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कदम दिल्ली में पार्टी की नई रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जनता के बीच विश्वास बहाल करना और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करना है।

Related Articles

Back to top button