भारत-नेपाल सीमा पर मिले कोरोना संक्रमित सभी को लौटाया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। यहां ओमिकॉन के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा और सरकार अलर्ट है। इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा पर जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग को 12 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन्हें वापस नेपाल लौटा दिया गया।
उत्तराखंड सरकार की ओर से कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। हाल में देहरादून में चार ओमिक्रॉन के नए केस मिले थे। इसके बाद दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही भारत सीमा से सटे नेपाल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ी हुई है। इसी को लेकर सघन जांच की जा रही है।