FM College की छात्रा की आत्मदाह से मौत: ओडिशा में गरमाई सियासत, BJD का सचिवालय घेराव

बीजेडी का आरोप है कि छात्रा की आत्महत्या के पीछे कॉलेज प्रशासन और सरकारी तंत्र की लापरवाही है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: बालासोर स्थित फकीर मोहन ऑटोनोमस कॉलेज (FM College) की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह किए जाने की दुखद घटना के बाद ओडिशा की राजनीति में उबाल आ गया है।

इस घटना के विरोध में बुधवार को विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल ने राज्य सचिवालय के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। बीजेडी कार्यकर्ताओं ने मास्टर कैंटीन चौक से मार्च निकालते हुए सचिवालय की ओर कूच किया। जैसे ही वे सचिवालय के समीप पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।

बीजेडी का आरोप है कि छात्रा की आत्महत्या के पीछे कॉलेज प्रशासन और सरकारी तंत्र की लापरवाही है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अब तक राज्य सरकार या कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बीजेडी ने इस घटना की ओडिशा हाई कोर्ट के मौजूदा जज से न्यायिक जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही पार्टी ने बालासोर में बंद बुलाकर शहर को पूरी तरह ठप कर दिया. हालांकि, कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. प्रदर्शन के दौरान बीजेडी नेताओं ने कहा कि कॉलेज प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के चलते छात्रा को इंसाफ नहीं मिला. उन्होंने बालासोर के सांसद प्रताप सारंगी और उच्च शिक्षा मंत्री सूरज सूर्यवंशी से इस्तीफे की भी मांग की.

बीजेडी नेता देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा, छात्रा को न्याय न मिलने से लोग बेहद नाराज हैं. पार्टी तब तक आंदोलन जारी रखेगी जब तक भाजपा सरकार न्यायिक जांच की घोषणा नहीं कर देती. इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी छात्रा के पिता से फोन पर बात कर पूरी मदद का आश्वासन दिया. राहुल ने कहा, यह घटना न सिर्फ अमानवीय है बल्कि पूरे समाज पर एक कलंक है. कांग्रेस हर कदम पर परिवार के साथ खड़ी रहेगी.

इधर, कांग्रेस और सात वामपंथी दलों ने गुरुवार को ओडिशा बंद का ऐलान किया है. यह बंद सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. इसमें एफएम कॉलेज प्रकरण से जुड़े अहम फैसले लिए जाने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button