बिहार में नीतीश सरकार पर चिराग पासवान का हमला, कहा– अपराधियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मूकदर्शक

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की है

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है।कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. प्रतिदिन हत्याएं हो रही है , अपराधियों का मनोबल आसमान पर है.

चिराग ने ये भी कहा कि “पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है. आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों के जरिए सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है. उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी.

बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने पोस्ट कर कहा था, “अब और कितनी हत्याएं बिहारियों को झेलनी पड़ेंगी? यह समझ से परे है कि बिहार पुलिस की क्या जिम्मेदारी है.”

ये बातें उन्होंने तब कही थी जब, हाल ही में व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के सामने बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पटना में ही एक और व्यवसायी रमाकांत यादव की बदमाशों ने हत्या कर दी. फिर एक वकील की हत्या कर दी गई और अब पारस अस्पताल में घुस कर एक कैदी की हत्या कर दी गई, जो बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े करती है.

Related Articles

Back to top button