दिल्ली से ऊना आ रही जनशताब्दी ट्रेन पर पथराव, चकनाचूर हुए शीशे, पहले भी निशाने पर रही हैं हिमाचल आ रही ट्रेन

गगरेट (ऊना)। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में ट्रेन पर फिर पथराव हुआ है। शुक्रवार रात को एक बार फिर ऊना से दिल्ली आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस (12057) पर पथराव हुआ, जिसमें यात्री बाल-बाल बच गए। जिला ऊना का हार्दिक इस दौरान बाल-बाल बच गया। युवक इस ट्रेन में खरड़ से ऊना के लिए सवार हुआ, ट्रेन जब रूपनगर रेलवे स्टेशन से करीब 100-200 मीटर की दूरी पर थी, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके, जिससे कोच डी9 की विंडो सीट नंबर 48 की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया।
गनीमत रही कि जिस यात्री की यह सीट थी, उन्होंने ऐन वक्त पर सीट बदल ली थी। हार्दिक शर्मा निवासी अरनियाला (ऊना) ने बताया कि वह सीट नंबर 48 पर बैठे थे लेकिन कुछ समय पहले ही दो पंक्तियां आगे की सीट पर शिफ्ट हो गए थे। इस कारण उनकी जान बाल-बाल बची। खिड़की के पास बैठी एक महिला यात्री भी सुरक्षित रहीं। लेकिन टूटे हुए कांच के टुकड़े सीट पर बिखरे मिले, जो इस घटना की गंभीरता को दर्शाते हैं।
पीड़ित यात्री ने एक्स (टि्वटर) पर दी सूचना
घटना के तुरंत बाद हार्दिक शर्मा ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस बारे में पोस्ट कर भारतीय रेलवे, आरपीएफ अंबाला डिवीजन, डीआरएम अंबाला और नार्दन रेलवे को टैग किया। अधिकारियों ने मामले पर ध्यान दिया और कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन फिलहाल तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस और आरपीएफ की तरफ से फोन जरूर आए, पर पत्थरबाजी करने वालों को अब तक पकड़ा नहीं गया है।
ऊना में पहले भी हो चुकी हैं पथराव की घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब ऊना में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं सामने आई हों। इससे पहले भी कई बार इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं।
2023 हिमाचल एक्सप्रेस पर पथराव
ऊना से दौलतपुर की ओर जा रही हिमाचल एक्सप्रेस पर गगरेट के पास बच्चों द्वारा पत्थर फेंकने की घटना सामने आई थी। इसमें भी कोच के शीशे टूटे थे।
वर्ष 2022 में भी ऊना-चंडीगढ़ रेल मार्ग पर कई बार पथराव की घटनाएं रिपोर्ट हुई थीं। रेलवे ने उस समय संबंधित इलाकों में चेतावनी बोर्ड लगाए थे लेकिन असर नहीं पड़ा।
मैहतपुर के पास भी वारदात
कुछ माह पूर्व मैहतपुर के पास चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना हुई थी। उस समय भी एक कोच का शीशा टूट गया था और यात्रियों में दहशत फैल गई थी।
यात्रियों में दहशत, रेलवे की कार्रवाई पर सवाल
लगातार हो रही इन घटनाओं से यात्रियों में दहशत है। खासकर ऊना से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेनों पर सफर करने वाले लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा अभी तक इन घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
रेलवे अधिकारियों ने यात्री को भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा। आरपीएफ अंबाला डिवीजन की टीम ने इस मामले में घटनास्थल की जानकारी जुटाई है।
लगें सीसीटीवी कैमरे, बढ़े गश्त
यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रेलवे ट्रैक के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और आरपीएफ की गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके।

Related Articles

Back to top button