नालंदा में दिल दहला देने वाली घटना: एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, इतने की मौत
बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया,

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से बीमार सदस्य का इलाज अस्पताल में जारी है।
यह घटना जिले के पावापुरी गांव की है। जैसे ही जहर खाया। जहर खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें आनन-फानन में विंस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सोनी कुमारी (पत्नी), दीपा और अरिका (बेटियां), तथा शिवम कुमार (बेटा) के रूप में हुई है। ये सभी धर्मेंद्र कुमार के परिवार के सदस्य थे, जो मूल रूप से शेखपुरा जिले के निवासी हैं और पावापुरी गांव में जल मंदिर के सामने एक किराए के मकान में रह रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सामूहिक आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
धर्मेंद्र ने लगभग छह माह पहले कपड़ों की दुकान शुरू की थी, लेकिन बिजनेस में उनका लगातार नुकसान हो रहा था. इसके कारण वह आर्थिक संकट में गिर गए थे. धर्मेंद्र ने श्री काली मां साड़ी सेंटर के नाम से दुकान खोली थी. धर्मेंद्र कुमार के ऊपर लगभग पांच लाख रुपए का कर्ज हो गया था. इस वजह से वो लगातार तनाव में थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव के कारण परेशान होकर धर्मेंद्र कुमार ने ये खौफनाक कदम उठा लिया.
धर्मेंद्र ने पूरे परिवार को सल्फास खाने के लिये दिया था. हालांकि पुलिस ने अभी इस दर्दनाक घटना के पीछे की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. घटना की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज और पावापुरी ओपी के प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें,कि परिवार में धर्मेंद्र कुमार का सबसे छोटा बेटा सुरक्षित है क्योंकि उसने जहर नहीं खाया था.
उसने सल्फास की गोली फेंक दी थी. फिलहाल पुलिस सबसे छोटे बेटे को अपनी निगरानी में रखे हुए है. इस
दर्दनाक घटना के सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. वहीं पुलिस पूरे घटना की गहन जांच में जुटी हुई है.



