जयराम रमेश ने पीएम को धो डाला, ट्रंप के बयानों को लेकर बीजेपी पर तंज

जयराम रमेश ने कहा कि 10 मई से लेकर आज तक ट्रंप ने 2 बातों को 24 बार दोहराया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: जयराम रमेश ने बीजेपी पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को लेकर निशाना साधा है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने को लेकर ट्रंप ने दावा किया था.

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाएं हैं. जयराम रमेश ने बीजेपी पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को लेकर निशाना साधा है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने को लेकर ट्रंप ने दावा किया था. पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने की बात भी कही है.

जयराम रमेश ने कहा कि 10 मई से लेकर आज तक ट्रंप ने 2 बातों को 24 बार दोहराया है. अपनी पहली बात में ट्रंप ने कहा कि, उन्होंने भारत-पाकिस्तान की वॉर को रोक दिया. अपनी दूसरी बात में उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान को अमेरिका के साथ व्यापार करना है, तो उन्हें यह युद्ध रोकना ही होगा. अब इसके बाद उन्होंने एक नया दावा करते हुए कहा कि पांच लड़ाकू विमान गिर गए हैं.

जयराम रमेश ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आने वाले में मानसून सत्र में अपनी चुप्पी तोड़ देनी चाहिए, कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष चर्चा की मांग करेगा. पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर, चीन के मद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए. इसपर केवल प्रधानमंत्री को ही जवाब देना चाहिए.

सर्वदलीय बैठक को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह केवल एक औपचारिकता है. पीएम मोदी संसद सत्र शुरु होने से पहले आधे घंटे तक भाषण देंगे, और फिर वो सहयोग मांगेगे. इसके बाद वो जो चाहेंगे संसद में वो होगा, और फिर उसके बाद कुछ नहीं होगा. हर सत्र में ऐसा ही होता है. जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और दूसरे लोग आएंगे. यह सब 11 से 1 बजे तक चलेगा, और फिर कुछ नहीं होगा.

संसद के मानसून सत्र से महज दो दिन पहले, ट्रंप ने बयान दिया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोकने में भूमिका निभाई. उनका कहना था कि अगर यह टकराव चलता रहता, तो व्यापार की कोई गुंजाइश नहीं बचती.

Related Articles

Back to top button