पटना में गंगा का उफान, दियारा क्षेत्र के इतने स्कूल 21 जुलाई से रहेंगे बंद

प्रशासन का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवागमन में भी कठिनाई हो रही है, जिससे बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो सकता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राजधानी पटना में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे निचले इलाकों खासकर दियारा क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

जलस्तर में हो रही इस बढ़ोतरी को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एहतियातन दियारा क्षेत्र के 78 विद्यालयों को 21 जुलाई से बंद रखने का आदेश जारी किया है। इन स्कूलों की सूची प्रशासन ने शनिवार, 19 जुलाई 2025 को जारी की। बंद किए गए स्कूल पटना जिले के आठ प्रखंडों में स्थित हैं अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर, फतुहा, मनेर, मोकामा और पटना सदर।

प्रशासन का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवागमन में भी कठिनाई हो रही है, जिससे बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो सकता है। हालात पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन की टीमों को संबंधित इलाकों में तैनात किया गया है। आवश्यकतानुसार राहत और बचाव कार्यों के लिए भी तैयारी की जा रही है।

रविवार (20 जुलाई, 2025) की सुबह पटना के गांधी घाट पर पानी खतरे के निशान से 53 सेंटीमीटर ऊपर पाया गया. पटना जिले के उत्तर और दक्षिण दोनों ओर से नदियां उफान पर हैं. पटना के दक्षिणी इलाके की बात की जाए तो दनियावां और फतुहा प्रखंड में फल्गु नदी की सहायक नदियां जैसे महात्माइन नदी, लोकाइन, दरधा, पुनपुन और धोबा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.

लोग पलायन करने की कर रहे तैयारी

दनियावां प्रखंड के होरिल बिगहा गांव के पास पटना-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर कल (शनिवार) शाम से पानी चढ़ गया है. हालांकि अभी एक फिट के करीब पानी चढ़ा हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे जलस्तर में वृद्धि हो रही है. आसपास के गांव के लोग पलायन करने की तैयारी कर रहे हैं. पूरा इलाका जलमग्न हो गया है. कई जगहों पर बांध टूट गए हैं.

दियारा इलाके के गांवों में भरा पानी

वहीं दूसरी ओर गंगा नदी के किनारे निचले स्थान पर रहने वाले लोगों में भय सताने लगा है. दियारा क्षेत्र की बात की जाए तो गांव की गलियों में भी पानी भर गया है. दियारा क्षेत्र के गांव टापू में बदल गए हैं. बढ़ते पानी से फसलों का नुकसान होना तय है. दियारा के लोगों को अब नाव ही सहारा. यही कारण है कि समस्या को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने 78 स्कूलों को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया है. कई स्कूल बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

Related Articles

Back to top button