चोट और दर्द के बावजूद ऋषभ पंत ने जड़ा पचासा

  • इससे पहले मार्शल-कुंबले सहित कई खिलाड़ी दिखा चुके हैं ये जज्बा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मैनचेस्टर। सीढ़ियों से सावधानी से उतरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋ षभ पंत किसी चोटिल ‘ग्लेडिएटर’ से कम नहीं लग रहे थे। मैदान में मौजूद ज्यादातर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे दिन सुबह पैर में फै क्चर के बावजूद पंत का लडख़ड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए उतरना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साहस के यादगार पलों में आसानी से शामिल हो सकता है। 37 रन पर ‘रिटायर्ड हर्ट’ होने वाले पंत के लिए भागकर एक एक रन लेना मुश्किल हो रहा था, लेकिन उनके अंदर का योद्धा उन्हें आगे बढ़ाता रहा। उन्होंने अर्धशतक पूरा किया जिसे 25 साल बाद जब वह पीछे मुडक़र देखेंगे तो उन्हें अपने आठ टेस्ट शतकों जितना ही प्रभावशाली लगेगा।
वहीं वीरता का एक और कारनामा याद आया जब कुंबले ने 2002 में एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ टूटे जबड़े के साथ लगातार 14 ओवर गेंदबाजी की थी और इस दौरान महान ब्रायन लारा को आउट किया था। कुंबले ने सर्जरी के लिए बेंगलुरू वापस जाने से पहले कहा था, कम से कम अब मैं इस सोच के साथ घर जा सकता हूं कि मैंने अपनी पूरी कोशिश की। ठीक वैसे ही जैसे 1984 में हेडिंग्ले में मैल्कम मार्शल ने अपने बाएं हाथ में दो फै क्चर के साथ बल्लेेबाजी और गेंदबाजी की थी। इनके अलावा 2011 वनडे विश्व कप के दौरान ब्रेट ली की आंख के ऊपर वाले हिस्से में गेंद से चोट लगी थी। तो पट्टी बांधकर गेंदबाजी की थी। साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा अंगूठे में गंभीर चोट के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। साल 2011 में युवराज सिंह ने कैंसर से जूझते हुए खेला था और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।

सेना देशों में सर्वाधिक 50+ बनाने वाले विदेशी कीपर बने पंत

मैनचेस्टर। पंत ने अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। सेना देशों में टेस्ट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये। पंत ने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 71 गेंदो में अपने टेस्ट करियर का 18वां पचासा पूरा किया। इसी के साथ पंत ने 13 बार 50 से ज्यादा रन बनाए। तीसरे स्थान पर जॉन वेट हैं, जिन्होंने इन देशों में 12 बार यह कारनामा किया है। चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: एडम गिलक्रिस्ट (11) और दिनेश रामदीन (10) हैं। इसके अलावा पंत किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए।

Related Articles

Back to top button