सत्येंद्र जैन को मिली क्लीन चिट पर सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर हमला, मांगी कानूनी कार्रवाई

सौरभ भारद्वाज ने हमला बोला कि पहले विजेंद्र गुप्ता एक झूठी शिकायत करते हैं. फिर एलजी साहब उस शिकायत को सीबीआई को भेज देते हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि क्या इस तरह के उत्पीड़न के लिए कानूनी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा सत्येंद्र जैन केस को बंद कर देने से साफ है कि उनको और हमारी पार्टी को बदनाम करने के लिए साजिश रची गई थी.

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज फिर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सीबीआई कोर्ट द्वारा सोमवार को भ्रष्टाचार के केस में सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट मिलने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन को अभी आधा न्याय मिला है. उनको पूरा न्याय तब मिलेगा, जब झूठे आरोप लगाकर उनको बदनाम करने वालों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सौरभ भारद्वाज ने इसी के साथ यह मांग भी की है कि सत्येंद्र जैन पर झूठा आरोप लगा कर उनको बदनाम करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और एलजी व सीबीआई के अफसरों के ऊपर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.

भरपाई का प्रावधान भी हो- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने हमला बोला कि पहले विजेंद्र गुप्ता एक झूठी शिकायत करते हैं. फिर एलजी साहब उस शिकायत को सीबीआई को भेज देते हैं. शिकायत में कुछ होता नहीं है, फिर भी सत्येंद्र जैन पर झूठा केस दर्ज होता है. इसके बाद बिना सबूत के सीबीआई जांच शुरू करती है और सत्येंद्र जैन और उनके परिवार के साथ आम आदमी पार्टी को लगातार परेशान किया जाता है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेरा मानना है कि कानून में जहां भी अन्याय हो, उसकी भरपाई का प्रावधान भी कानून के अंदर होनी चाहिए.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी साहब उस शिकायत को जांच के लिए आगे बढ़ा देते हैं और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है. उनके घर पर सीबीआई की रेड की जाती है, जमकर उनकी बदनामी की जाती है. सत्येंद्र जैन के परिवार का उत्पीड़न हुआ, बच्चों का उत्पीड़न हुआ. हम जानना चाहते हैं कि क्या इस सामाजिक नुकसान की भरपाई का कानून में कोई प्रावधान है.

विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ केस क्यों नहीं?
उन्होंने सवाल किया कि क्या अब विजेंद्र गुप्ता और एलजी साहब के खिलाफ मुकदमा नहीं चलना चाहिए? क्या अब उन सीबीआई के अफसरों के ऊपर मुकदमा नहीं चलना चाहिए? जिन असफरों ने बिना किसी आधार के सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम ये मानते हैं कि सीबीआई कह सकती थी कि बिना किसी नाम के मुकदमा दर्ज होगा. इसके बाद सीबीआई उसकी जांच करती. लेकिन जब भ्रष्टाचार का कोई आधार नहीं दे रहे हैं तो फिर कोई ऐसे कैसे कह सकता है कि यहां पर सत्येंद्र जैन ने भ्रष्टाचार किया है और सीबीआई इसकी जांच करे.

उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने सत्येंद्र जैन को सिर्फ बदनाम करने के लिए यह शिकायत की थी. हमारा मानना है कि एलजी, बिजेंद्र गुप्ता और सीबीआई अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए. अगर इनके खिलाफ मुकदमा नहीं होता है तो यह कानून का अपवाद है.

Related Articles

Back to top button