सत्यपाल मलिक के निधन पर मल्लिकार्जुन खरगे ने जताया शोक, कहा- बेबाक और निडर आवाज को देश ने खो दिया
कांग्रेस नेता का कहना है कि मलिक अपने आखिरी वक्त तक बेबाकी और निडरता से सत्ता को सच का आईना दिखाते रहे वो बिना डरे सच बोलते रहे .

4पीएम न्यूज नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई पार्टियों के नेताओं ने दुख जाहिर किया है. कांग्रेस नेता का कहना है कि मलिक अपने आखिरी वक्त तक बेबाकी और निडरता से सत्ता को सच का आईना दिखाते रहे वो बिना
डरे सच बोलते रहे .
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई पार्टियों के नेताओं ने दुख जाहिर किया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मलिक अपने आखिरी वक्त तक बेबाकी और निडरता से सत्ता को सच का आईना दिखाते रहे वो बिना डरे सच बोलते रहे .
पूर्व राज्यपाल व किसान हितैषी नेता, श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है।
वे बेबाक़ी और निडरता से सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाते रहे।
शोकाकुल परिवारजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। pic.twitter.com/U6PbzwUYN4
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 5, 2025
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा पूर्व राज्यपाल व किसान हितैषी नेता सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है. वे बेबाकी और निडरता से सत्ता को सच्चाई का आईना दिखाते रहे. शोकाकुल परिवारजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं’.
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी के निधन की ख़बर सुनकर बेहद दुख हुआ।
मैं उन्हें हमेशा एक ऐसे इंसान के रूप में याद करूंगा, जो आख़िरी वक्त तक बिना डरे सच बोलते रहे और जनता के हितों की बात करते रहे।
मैं उनके परिवारजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/raENEwDCjK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 5, 2025
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी मलिक के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा’ पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. मैं उन्हें हमेशा एक ऐसे इंसान के रूप में याद करूंगा, जो आखिरी वक्त तक बिना डरे सच बोलते रहे और जनता के हितों की बात करते रहे. मैं उनके परिजनों, समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं’.
देश के किसानों की मुखर आवाज एवं पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल सिंह मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
ॐ शांति!
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 5, 2025
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मलिक के निधन पर दुख जाहिर करते हुए उन्हें किसानों की मुखर आवाज बताया. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर कहा ‘देश के किसानों की मुखर आवाज एवं पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल सिंह मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं’.
सत्यपाल मलिक ने मंगलवार (5 अगस्त) को 1 बजकर 12 मिनट पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में आखिरी सांस ली.79 साल के मिलक पिछले काफी समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. मलिक के निजी सचिव केएस राणा ने उनके निधन की पुष्टि की है. मलिक को 11 मई से अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी.



