राहुल ने वोट चोरी के सबूत पेश किए, बिहार के SIR मुद्दे पर उठाया सवाल

राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर कहा, चुनाव में 6,59,826 वोटर थे उस में से 1 लाख चोरी के थे. सच्चाई यह है कि भारत में चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर चुनाव चोरी कर रहे हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार चुनाव में वोट चोरी होने का दावा कर रहे हैं. इसी को लेकर राहुल गांधी ने सबूत भी पेश किए हैं. साथ ही उन्होंने चोरी के 5 तरीके भी बताए हैं. इसी के साथ कांग्रेस सांसद ने बिहार की वोटर लिस्ट रीविजन (SIR) को लेकर कहा, चुनाव आयोग जानता है कि हम ने उनकी चोरी पकड़ ली है. इसीलिए SIR आया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दावा करते रहे हैं कि चुनाव में गड़बड़ हो रही है. इसी के चलते अब राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर सबूत पेश किए हैं. जहां बिहार के SIR का मुद्दा विपक्ष उठा रहा है. इसी बीच राहुल गांधी ने बिहार की वोटर लिस्ट रीविजन को लेकर कहा, यह SIR “INSTITUTIONALISE चोरी” है. कांग्रेस नेता ने साथ ही वोट चोरी पर कहा, वक्त बदलेगा, सजा मिलेगी.

राहुल गांधी ने कहा, मैं राजनीतिक परिवार में पैदा हुआ. जब मैं छोटा-सा था 1980 में. प्रियंका और मैं घर में लई बनाते थे रात को निकलकर पोस्टर चिपकाते थे. चुनाव समझता हूं. 20 साल से मैं लड़ रहा हूं. पोलिंग कैसे होती है, पोलिंग बूथ कैसे मैनेज किया जाता है. वोटर लिस्ट, सब मैं गहराई से समझता हूं. कुछ समय पहले हमें दाल में कुछ काला लगा, चुनाव के नतीजे आते थे, मूड एक तरीके का होता था, रिजल्ट दूसरे तरीके के सामने आते थे.

कांग्रेस सांसद ने कहा, मुझे याद है उत्तराखंड में हम चुनाव हारे, बाद में मैंने उम्मीदवार से पूछा कि जहां रोड शो हुआ था वहां जाके देखिए हमें कितने वोट मिले. हजारों लोग आए थे पोलिंग बूथ में किसी ने वोट नहीं किया. यह असंभव था. इसके बाद छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नतीजे आए. हमें लगा कुछ न कुछ गलत हो रहा है. 2018 में मध्य प्रदेश में चुनाव हो रहा है, हम जीतते हैं, हमारी सरकार चोरी हुई थी. 2023 में चुनाव होता है. मैंने अपनी आंखों से भारत जोड़ो यात्रा में देखा भयंकर सत्ता-विरोधी भावना थी, लेकिन हमें 65 सीट मिलती है. बिल्कुल असंभव, ऐसा हो ही नहीं सकता.

राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र के चुनाव हुए, महाराष्ट्र चुनाव में पहली बार हमें सबूत मिला. विधानसभा और लोकसभा के बीच में जादू से वोटर्स आते हैं. जहां भी इन वोटर्स ने वोट किया. वहां पर वोट बीजेपी को गया. महाराष्ट्र चुनाव के बाद जब हमें संदेह हुआ, तब गठबंधन के सारे नेताओं ने पीसी की. हमने चुनाव आयोग से कहा कि आप हमें वोटर लिस्ट दीजिए, वीडिया रिकॉर्डिंग दीजिए. चुनाव आयोग ने मना कर दिया. न उन्होंने हमें वोटर लिस्ट दी और न उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग दी. हमें शक हुआ कि यह क्यों नहीं दे रहे हैं. क्या कारण है. तो हमारे दिमाग में सवाल आया कि क्या चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहा है. क्या चुनाव आयोग ही इलेक्शन को चोरी करवा रहा है.

कैसे इकट्ठा किए सबूत?
राहुल गांधी ने बताया, इसके बाद हम ने एक टीम सेट-अप की. हमने इनको कहा कि आप हर निर्वाचन क्षेत्र में जाकर सच्चाई ढूंढिए कि किस तरह से यह किया जा रहा है और कौन-कौन इसको कर रहे हैं. सबसे अहम बात यह है कि चुनाव आयोग डिजिटल डाटा नहीं देता है. वो फिजिकल डाटा देता है. मतलब लाखों कागज में वोटर लिस्ट दे देगा, मगर डिजिटल वोटर लिस्ट किसी को कभी नहीं देता है. क्यों नहीं देता, वजह क्या है- इसकी वजह यह है कि अगर डिजिटल डाटा मिल जाए तो चुनाव आयोग की सच्चाई पूरे देश को पता लग जाएगी. राहुल गांधी ने बताया कि इस वोट चोरी को पकड़ने में उन्हें 6 महीने लगे हैं. सिर्फ एक सीट पर हम यह काम कर पाए हैं.

कांग्रेस सांसद ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा, अगर चुनाव आयोग ने हमें डिजिटल डाटा दिया होता तो हम यह पूरे देश में 15 मिनट में करके दिखा देते. मगर मुझे अब पूरा भरोसा है कि भारत में ऐसी 100 से ज्यादा सीटें हैं. जो यहां हुआ है वो उन सीटों पर भी हुआ है. याद रखिए कि अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 10-15 सीटें कम आती तो आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते. इंडिया गठबंधन की सरकार होती.

जांच ने 5 तरह की चोरी पकड़ी है
डुप्लिकेट वोटर-11,965
फेक एड्रेस- 40,009
एक ही पते पर कई सारे वोटर- 10,452
इनवेलिड फोटो- 4,132
फोर्म 6 का गलत इस्तेमाल-33,692
EC- बीजेपी मिलकर कर रहे चोरी
राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर कहा, चुनाव में 6,59,826 वोटर थे उस में से 1 लाख चोरी के थे. सच्चाई यह है कि भारत में चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर चुनाव चोरी कर रहे हैं. यह पूरा का पूरा सबूत ब्लैक एंड व्हाइट में आज हम ने आपको दिया है. चुनाव आयोग जानता है कि हम ने उनकी चोरी पकड़ ली है. इसीलिए SIR आया है.

राहुल गांधी ने आगे कहा, यह SIR INSTITUTIONALISE चोरी है. चुनाव आयोग खुलकर, बिना डरे, बीजेपी के साथ मिलकर चोरी कर रहा है. यह जो SIR है इसका लक्ष्य गरीबों का जो हक है उनका वोट जो है , उनसे चोरी करने का है. इस पूरी इन्वेस्टिगेशन में हमने वोटर्स को बढ़ते हुए देखा है मगर जितने वोटर्स जुड़ते हैं शायद उससे ज्यादा वोटर्स हटाए जाते हैं. मैं चुनाव आयोग और इलेक्शन के अधिकारियों को साफ कह रहा हूं आप जो कर रहे हो, गलत कर रहे हो, यह देश के खिलाफ, यह मत भूलिए टाइम आएगा, हम आपको पकड़ेंगे.

Related Articles

Back to top button