सियार के डर से भागी इतनी भेडों को ट्रेन ने रौंदा, भेड़पालक का हुआ लाखों का नुकसान

पालक भरत पाल ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ 300 से भी ज्यादा भेड़ को लेकर रेलवे लाइन के किनारे थे.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार के भोजपुर जिलें में एक बेहद दर्दनाक और विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। सिकरिया बनाही रेलवे स्टेशन के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सियार के हमले से बचकर भाग रही लगभग 300 भेड़ें ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सियार से बची, लेकिन ट्रेन ने ले ली जान यह हादसा पंडित दीन दयाल उपाध्याय पटना रेल खंड के अंतर्गत सिकरिया बनाही स्टोशन के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार, जैसे ही भेड़ों के झुंड पर सियार ने हमला करने की कोशिश की, वे घबराकर जान बचाने के लिए भाग पड़ी। बदहवासी में वे सीधे रेलवे ट्रैक के पीछे चली गई। जंहा पर उसी समय तेज रफ्तार ट्रेन गुजर रही थी। ट्रेन की चपेट में आने से 300 से अधिक भेड़ों की मौके पर ही मौक हो गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए भेड़ पालक भरत पाल ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ 300 से भी ज्यादा भेड़ को लेकर रेलवे लाइन के किनारे थे. इसी दौरान जंगली सियार ने भेड़ पर हमला कर दिया. इसके बाद सभी भेड़ रेलवे ट्रैक को पार करने लगी. तभी तेज गति से ट्रेन ट्रैक पर आ गई. जिसके बाद भेड़ ट्रेन की चपेट में आ गई. हादसे में 300 से भी ज्यादा भेड़ ट्रेन से कट गई.

हादसे से 15 लाख का हुआ नुकसान
भरत पाल ने बताया कि भेड़ पालन उनका मुख्य पेशा है. वह बनकट गांव के निवासी हैं. इधर घटना के बाद कुछ देर तक डाउन लाइन में रेल परिचालन बाधित रहा. ट्रैक को साफ करने के बाद परिचालन चालू कराया जा सका. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी जुड़ गए. सबकी जुबान पर इस अफसोस नाक हादसे का ही जिक्र था. भेड़ पालकों को लगभग 15 लाख के करीब का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन से पीड़ित पशुपालक को मुआवजा राशि देने की भी मांग की है.

करीब 300 भेड़ें ट्रेन से कटी
हालांकि इस हादसे के बाद से भेड़ पालक भरत पाल गहरे सदमे में है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे ने उन्होंने पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है. सियार से बचने के लिए भेड़ रेलवे ट्रैक की तरफ भागी थी, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से वो बच नहीं सकी. करीब 300 भेड़ों की मौत हो गई है.

Related Articles

Back to top button