ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से बाधित चौथे एशेज टेस्ट
Australia's fourth Ashes Test against England interrupted by rain
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से बाधित चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन बुधवार को तीन विकेट खोकर 126 रन बना लिये। बारिश के कारण पहले दो सत्र में सिर्फ 21 ओवर फेंके जा सके जबकि आखिरी सत्र में रन तेजी से बने और दो विकेट भी गिरे। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर स्टीव स्मिथ छह और उस्मान ख्वाजा चार रन बनाकर खेल रहे थे। बारिश के कारण खेल 30 मिनट विलंब से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। आगे और बारिश के कारण पहले सत्र में 12.3 ओवर ही फेंके जा सके। हैरिस और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े।