सपा ने योगी सरकार पर किया तीखा प्रहार
मानसून सत्र का अंतिम दिन रहा हंगामेदार, नेता प्रतिपक्ष ने जमकर सरकार को घेरा, मंत्री स्वंतत्र देव ङ्क्षसह के सोते हुए वीडियो से हडक़ंप

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आज यूपी विधानसभा में मानसून सत्र का अंतिम दिन है। बुधवार से पिछले 24 घंटे से विजन डाक्यूमेंट-47 पर सदन में मंथन चल रहा है। इसको लेकर सता पक्ष व विपक्ष में वार-पलटवार जारी है। जहंा सपा ने रात भर चले इस सत्र के कई वीडियो भाजपा नेताओं के सोते हुए जारी कर योगी सरकार पर तंज कसा है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को विधानसभा के मानसून सत्र से सियासी संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने गाय का दूध पिया लेकिन गाय के दूध के प्रति आपने कहीं कृतज्ञता ज्ञापित की? आपको तो गो माता का श्राप ले डूबेगा। इसलिए 27 में आने का सपना मत देखिए। इसलिए मत देखिए क्योंकि ये सरकार अपने अध्यात्मिक विरासत और प्रतीकों का भी सम्मान करती है। सपना आपका सपना ही रहेगा। यूपी की विरासत पर हर व्यक्ति नहीं बैठ सकता है। आप लोगों को काशी, अयोध्या, चित्रकूट, मां विंध्यवासिनी धाम से जो हो रहा है, उससे आपको पीड़ा हो रही है।

पुलिस विभिन्न धाराओं का डर दिखाकर लोगों से पैसे वसूल रही : नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में पुलिस विभिन्न धाराओं का डर दिखाकर लोगों से पैसे वसूलती है। पांडेय ने सपा के सियासी नारे पीडीए की चर्चा करते हुए सरकार से पूछा कि आखिर उन्हें पीडीए से क्या दिक्कत है? पीडीए ही उन्हें सत्ता में लाया है और अब हम उन्हें अपने पास ला रहे हैं।
विधानसभा में भिड़ें गए सत्ता पक्ष बीजेपी के दो विधायक: गुरुवार सुबह सदन में बीजेपी के दो विधायकों राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव में ही झड़प शुरू हो गई। बोलने का समय याद दिलाने को लेकर बहस शुरू हो गई। हाथापाई तक मामला पहुंचने ही वाला था कि अन्य विधायकों ने बीच-बचाव किया। बीजेपी विधायकों का झगड़ा देखकर सपा विधायकों ने तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि जब ये लोग विजन पर लड़ रहे हैं तो इनका विजन क्या होगा?
सपा प्रमुख ने भाजपा के सोते विधायकों का वीडियो जारी किया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के सोने का वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने इसे सोती सरकार करार दिया। साथ ही, लोगों से 24 घंटे सदन चलाने के पीछे का तर्क भी पूछा है। अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर सदन से जुड़े दो वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में स्वतंत्रदेव सिंह सोते नजर आ रहे हैं तो दूसरे में सपा समेत अन्य नेताओं की सेल्फी है जिसमें वे जागते नजर आ रहे। सेल्फी शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा है- सोती रही सरकार, जागता रहा विपक्ष! भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर साबित कर दिया है कि वो प्रदेश चलाने में कितना पिछड़ गये हैं, इसीलिए चौबीसों घंटे काम करने की बात कर रहे हैं। भाजपा सरकार बताए कि उसके मुखिया से लेकर मंत्री व कितने विधायक चौबीसों घंटे उपस्थित रहे।
गरीब जेल में और अपराधी खुले आम घूम रहे हैं : माता प्रसाद
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी दिन 14 अगस्त 2025 को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के विधायक माता प्रसाद पांडेय ने एक ओर जहां योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए , वहीं आजम खान और इरफान सोलंकी का भी जिक्र किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आजम खान और इरफान सोलंकी को जेल में क्यो बंद कर रखा है, वो कौन से अपराधी हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में गरीब ब्राह्मणों का एनकाउंटर हो रहा है। कई ऐसे अपराधी हैं जो घूम रहे हैं लेकिन उनको कुछ नहीं कहा जा रहा है। राज्य में शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्राइमरी की शिक्षा की हालत हम देख रहे हैं लेकिन उच्च शिक्षा को और ज्यादा बेहतर किया जाना चाहिए। पांडेय ने कहा कि सरकार को चाहिए कि शोध और अन्वेषण के क्षेत्र में बजट आवंटित करे।
सामाजिक एकता और अखंडता के लिए चुनौतियां बढ़ीं
अपने विधानसभा क्षेत्र इटवा के एक मामले का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक .22 हेक्टेयर की जगह थी, वहां गरीब तबके के हिंदू और मुस्लिम दोनों जाते थे। धीरे धीरे वहां 4-500 लोग जाने लगे। वह मजार आपके एक नेता की आंख में खटकने लगी। मैंने एक रैन बसेरा बनवा दिया। आपके कलेक्टर ने बिना जांच पड़ताल के लिए रैन बसेरा भी गिरवा दिया। मैंने पूछा ऐसा क्यों किया तो मुझे जवाब मिला कि मुझे पता नहीं था। देखा और गिरवा दिया. फतेहपुर का जिक्र करते हुए पांडेय ने कहा कि ऐसी घटनाएं सामाजिक एकता और अखंडता के लिए चुनौती हैं।
वोट अधिकार यात्रा पर सियासत तेज
नेता प्रतिपक्ष ने एनडीए सरकार को घेरा, कांग्रेस की बैठक, फंसेगी इस दांव में भाजपा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सासाराम। बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने अपनी चुनावी यात्राएं शुरू कर दी है। इसी क्रम में राहुल गांधी भी बिहार के रोहतास जिले से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
राहुल गांधी सासाराम से आगामी 17 अगस्त को अपनी पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। आगामी 17 अगस्त से राहुल गांधी की शुरू होने वाली पदयात्रा को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय सासाराम के एक निजी भवन में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के भी शीर्ष नेता शामिल हुए तथा इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती एवं राहुल गांधी की चुनावी यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि बिहार का अगला सीएम जनता तय करेगी। बिहार में मुख्यमंत्री बनाने का अधिकार यहां की जनता को है और आने वाले चुनाव में बिहार की जनता एवं चुने हुए विधायक तय करेंगे कि बिहार में अगला सीएम कौन होगा? हालांकि, सीएम के चेहरे के सवाल पर उन्होंने टालते हुए कहा कि यह सवाल आप बिहार की जनता से पूछिए। आपको जनता जवाब देगी कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि राहुल गांधी देश में वोट को मजबूत करने निकले हैं। वह भारत के संविधान, लोकतंत्र और मतदाताओं को मजबूत करने बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी बिहार और भारत के भविष्य को मजबूत करने के लिए वोटर अधिकार यात्रा पर निकल रहे हैं। वे जनता की अदालत में पहुंचेंगे तथा लोगों को बताएंगे कि भारत के संविधान को अगर मजबूत करना है, तो यहां के मतदाता को मजबूत करना होगा।
वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 17 अगस्त को वह अपनी ‘‘वोटर अधिकार यात्रा’’ के जरिये कथित ‘‘वोट चोरी’’ के खिलाफ बिहार की धरती से सीधी लड़ाई शुरू करेंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि यह केवल एक चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं – यह लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। उन्होंने कहा, हम पूरे देश में साफ-सुथरी मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मजदूर, किसान – हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो। राहुल गांधी ने कहा, अब की बार, वोट चोरों की हार – जनता की जीत, संविधान की जीत।
कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही
राहत और बचाव कार्य जारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। किश्तवाड़ जिले के पद्दार ताशोती इलाके में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई और एक लंगर (सामुदायिक रसोई) शेड बह गया। किश्तवाड़ के उपायुक्त के अनुसार, हताहत होने की आशंका है, हालाँकि आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार है।
श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 4-6 घंटों में जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश, हल्की बारिश, गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
हम विवाद नहीं, समाधान चाहते हैं : सॉलिसिटर जनरल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज एक बार फिर सुनवाई हुई। कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने सुनवाई में केंद्र और कई एनजीओ की दलीलें सुनी और उसके बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 8 हफ्तों में दिल्ली की सडक़ों से आवारा कुत्ते हटाने का निर्देश दिल्ली सरकार को दिया था। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हम इस मुद्दे का समाधान चाहते हैं, न कि इस पर विवाद होना चाहिए। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि कोई भी जानवरों से नफरत नहीं करता और हम भी इसका हल चाहते हैं।
फिर खुल गई स्मार्ट सिटी के दावे की पोल
विधान सभा से लेकर शहर का हर कोना जलमग्न
ड्रेनेज और जल निकासी तंत्र पूरी तरह फेल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तेज़ बारिश ने एक बार फिर स्मार्ट सिटी के दावों की पोल खोल दी। विधान सभा परिसर से लेकर शहर के प्रमुख इलाकों तक जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सत्ता के केंद्र विधान सभा के भीतर और आसपास पानी भरने से यह साफ हो गया कि करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए ड्रेनेज और जल निकासी तंत्र पूरी तरह फेल हैं।
करोड़ों रुपए खर्च कर नालों की सफाई करने वाला नगर निगम की हकीकत आई सामने ऐसा लगता है नालों की सफाई के नाम पर नाले में समा गया हो जिससे सफाई न हो पाई हो?
वहीं स्वास्थ्य के नालों की अगर बात करी जाए तो नाले शहर भर में गंदगी से जैसे पटे हो जिससे मोहल्ले गलियों में पानी भर जाता है और जनता के घरों में पानी भर जाता है जिससे बहुत ही ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जल भराव होने के बाद देर रात जागा नगर निगम
राजधानी लखनऊ में देर रात हुई बारिश ने विधान सभा परिसर से लेकर शहर के कई हिस्सों में जलभराव ने जनजीवन ठप कर दिया। सत्ता के केंद्र विधान सभा में पानी भरने की सूचना मिलते ही मंडलायुक्त से लेकर नगर आयुक्त और चीफ इंजीनियर तक आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक परिसर में पानी भर चुका था। देर रात जोनल सेनेटरी अफसर से लेकर सभी इंजीनियर फील्ड पर आकर भेजने लगे सेल्फी।
प्रशासन सवालों के घेरे में
बार-बार लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद जल निकासी व्यवस्था में सुधार न होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। राजधानी के इस हाल पर अब सवाल उठने लगे हैं कि जब विधान सभा और वीआईपी इलाकों की ये हालत है, तो बाकी शहर का क्या हाल होगा।



