AMU फिर विवादों में, फीस वृद्धि प्रदर्शन में लगे भड़काऊ और मजहबी नारे

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों के घेरों में आ गई है। यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ जारी छात्र प्रदर्शन अब केवल शैक्षणिक मुद्दों तक सीमित नहीं रहा बल्कि इसमें भड़काऊ और मजहबी रंग देखने को मिल रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों के घेरों में आ गई है। यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ जारी छात्र प्रदर्शन अब केवल शैक्षणिक मुद्दों तक सीमित नहीं रहा बल्कि इसमें भड़काऊ और मजहबी रंग देखने को मिल रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम ने यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। इन छात्रों ने भड़काऊ नारे लगाये, ‘हम नोच के लेंगे आजादी, हम तोड़ के लेंगे आजादी’. इस घटना के बाद फीस वृद्धि के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

मिलीजानकारी के मुताबिक आपको बता दें,कि कुछ दिन पहले दिल्ली शिक्षा मंत्रालय से सेंट्रल यूनिवर्सिटियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था कि आतंकी खतरे के साथ-साथ बाहरी द्वारा माहौल बिगाड़ा जा सकता है. लोकल स्लीपर सेल के जरिए यूनिवर्सिटियों को टारगेट किया जा सकता है. कुछ संगठन इसमें जुड़े हो सकते हैं जो यूनिवर्सिटीयों को नुकसान पहुंचा सकते है ऐसे में यूनिवर्सिटी अपनी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करें. पूर्व छात्र ने तो तिरंगे को लेकर की गई अपमानजनक बात के बाद यह धरना अब फीस वृद्धि को लेकर नहीं रहा अब और किसी राह पर चलता दिखाई दे रहा है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन पर उठ रहे सवाल
आपको बता दें,कि यूनिवर्सिटी के अंदर जिस तरीके के नारे लग रहे हैं और कुछ पूर्व छात्र भड़काऊ भाषण या नारे लगा रहे हैं. इससे लग रहा है कि एएमयू के अंदर कुछ सही नहीं चल रहा है. यूनिवर्सिटी में बाहरी स्टूडेंट और लोगों का आना-जाना लगातार देखा जा रहा है जो की सुरक्षा की दृष्टि से प्रश्न चिन्ह लगा रहे है. यह नारे और अपमानजनक बातें करने वाले लोग कौन हैं इसका जवाब एएमयू इंतजामिया के पास नहीं है.

Related Articles

Back to top button