भारी बारिश का कहर, 7 की मौत, आदित्य ठाकरे ने BMC पर लगाए आरोप

महाराष्ट्र के मुंबई और कई अन्य जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मुंबई, ठाणे, पालघर और नवी मुंबई के कई इलाकों में सड़कों पर भीषण जलभराव के कारण स्थिति बिगड़ गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुष्टि की है कि अब तक राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ठाणे और पालघर जिलों के लिए सोमवार, 18 अगस्त, 2025 और मंगलवार, 19 अगस्त, 2025 के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसके चलते इन जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
नांदेड़ जिले में 200 से अधिक लोग बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए सेना को बुलाना पड़ा। वहीं, कल्याण के जय भवानी नगर इलाके में नेतिवली पहाड़ी पर भूस्खलन हुआ, जिसके बाद स्थानीय निवासियों को पास के एक नगरपालिका स्कूल में शिफ्ट किया गया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने मंत्रालय स्थित आपातकालीन केंद्र से हालात की समीक्षा करते हुए बताया कि रत्नागिरी, रायगढ़ और हिंगोली जिलों में भी भारी बारिश हुई है। मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले पांच दिनों में 6 लोगों की मौत और 205 पशुधन की हानि की खबर है।
इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने जलभराव के लिए बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक घोटाले के चलते मुंबई की सड़कों की हालत खराब है और चुनाव न होने की वजह से तीन साल से बीएमसी पर राज्य सरकार का नियंत्रण है, जिससे जवाबदेही का अभाव बना हुआ है। वहीं, मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि सभी एजेंसियां मिलकर स्थिति पर लगातार नजर रख रही हैं और बचाव कार्य जारी हैं।



