मूंग खरीदी में गड़बड़ी कर रहे अधिकारी : पटवारी

- पीसीसी चीफ ने सीएम को लिखा पत्र, न्यायिक जांच की मांग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में मूंग खरीदी में गड़बड़ी को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है और न्यायिक जांच की मांग की है। पटवारी ने आग्रह किया है कि मामले की न्यायिक जांच करवाई जाए नहीं तो सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
जीतू पटवारी ने पत्र में लिखा कि सागर जिले में 47,744 हेक्टेयर में मूंग बोई गई। कुल संभावित उत्पादन 3,72,403 क्विंटल हुआ। लेकिन, मंडी और समर्थन मूल्य पर खरीदी दिखाई गई 4,26,998 क्विंटल। यानी 54,595 क्विंटल मूंग हवा से पैदा हो गई। पटवारी ने लिखा कि क्या भाजपा सरकार बताएगी कि यह अतिरिक्त मूंग कहां से आई?



