अखिलेश यादव का तीखा हमला, कहा- BJP एक इस्तेमाली पार्टी है
शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी किसी की सगी नहीं, ये केवल इस्तेमाली पार्टी है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उसे इस्तेमाली पार्टी बताया. उन्होंने किसानों की दुर्दशा को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया. भाजपा प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए अखिलेश यादव पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला किया. शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी किसी की सगी नहीं, ये केवल इस्तेमाली पार्टी है. अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो 49 सेकंड का है. इसमें खाद के लिए किसान लाइन में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक बुजुर्ग किसान रोते हुए नजर आ रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के उन कार्यकर्ता और समर्थकों को यह वीडियो देखकर अपने ऊपर शर्मिंदा होना चाहिए जो अमृतकाल की बात कर रहे हैं. बीजेपी भ्रष्टाचार को छिपाने और दुष्प्रचार के लिए अपने भोले-भाले समर्थकों का दुरुपयोग करती है. साम्प्रदायिक राजनीति की घुट्टी पिलाकर बीजेपी और उनके संगी-साथियों ने पढ़े लिखे लोगों के ज्ञान और विवेक को बंधक बना लिया है. ये बात दिल पर हाथ रखकर सोचनी चाहिए. बीजेपी ऐसे लोगों का इस्तेमाल अपने झूठे प्रचार, नफरत फैलाने वाले व्हाट्सऐप संदेशों और भ्रामक सूचनाओं को बढ़ावा देने के लिए खाद की तरह प्रयोग करते है.
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि सबसे पहले भाजपाइयों को यह समझना चाहिए कि बीजेपी किसी की अपनी नहीं होती. यह सिर्फ मौका देखकर इस्तेमाल करती है. जब जरूरत खत्म हो जाएगी तब वो आपको भी किनारे कर देगी. बीजेपी की रणनीति ही है. पहले इस्तेमाल करो, फिर फेंक दो. भाजपा जाए तो खाद आए! किसान कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.



