खंडवा में ईद-ए-मिलाद जुलूस को लेकर विवाद, आपत्तिजनक गीत और झंडों की शिकायत पर बवाल

कार्यकर्ताओं का कहना था कि मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान पाकिस्तान सेना से जुड़ा गीत और कुछ आपत्तिजनक झंडे लहराए गए.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: मध्य प्रदेश के खंडवा में ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाने व झंडे लहराए गए. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने का केस दर्ज किया. जांच जारी.

मध्य प्रदेश के खंडवा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाने और झंडों की शिकायत लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शुक्रवार रात खंडवा के कोतवाली थाने पहुंचे. कार्यकर्ताओं का कहना था कि मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान पाकिस्तान सेना से जुड़ा गीत और कुछ आपत्तिजनक झंडे लहराए गए.

उन्होंने कहा कि इन पर कार्रवाई होनी चाहिए. हिंदू संगठन की मांग पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने का केस दर्ज कर लिया है. शुक्रवार रात खंडवा के कोतवाली थाना हिंदू जागरण मंच सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे.

पुलिस की धारा 299, 223 BNS के तहत केस दर्ज
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाना और आपत्तिजनक झंडे लहराए गए हैं. हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक माधव झा ने बताया कि शहर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला.

उन्होंने बताया कि इस दौरान एक गीत बजाया गया जो पाकिस्तानी सेना से जुड़ा है. साथ ही आपत्तिजनक झंडे भी फहराए गए. प्रशासन को संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. हिंदू संगठन की मांग पर पुलिस ने धारा 299, 223BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है.

FIR के अनुसार दो-तीन अज्ञात आरोपियों ने मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान सकल हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय से भगवा झंडा अपने हाथों में लेकर उस पर काले रंग से “इस्लाम जिंदाबाद” का नारा लिखकर जोर-जोर से सार्वजनिक स्थानों पर सभी के सामने फहराया, जिससे सकल हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं.

इस पूरे मामले पर खंडवा SP अभिनव बारंगे ने कहा कि हिंदू संगठनों ने एक ज्ञापन दिया है. विषय की जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है और किसी भी प्रकार की अनियंत्रित घटना को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button