शीतकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले आरिफ खान को टॉप्स में मिला स्थान
Arif Khan, who qualified for Winter Olympics, got a place in TOPS
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। शीतकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले आरिफ खान को टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना) के कोर ग्रुप में शामिल करने के बाद यूरोप में उनके प्रशिक्षण के लिए 17.46 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरिफ चार फरवरी से बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दो स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। उन्होंने स्लालोम और जायंट स्लालोम स्पर्धाओं का टिकट पक्का किया है।
खेल मंत्रालय से जारी बयान के मुताबिक, खेल मंत्रालय के ‘मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने इस साल फरवरी में बीजिंग (चीन) में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) कोर ग्रुप में अल्पाइन स्कीइंग एथलीट मोहम्मद आरिफ खान को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया चीन में बड़ी प्रतियोगिता से पहले यूरोप में प्रशिक्षण और उपकरणों की खरीद के लिए उन्हें टॉप्स के तहत 17.46 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
इस उपलब्धि से जम्मू कश्मीर के 31 साल के आरिफ शीतकालीन ओलंपिक के दो स्पर्धाओं में सीधे कोटा स्थान हासिल करने वाले पहले भारतीय बने। गुलमर्ग के इस खिलाड़ी ने 2011 में उत्तराखंड में आयोजित दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों में स्लालोम और जाइंट स्लालोम स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीते थे।